स्वाद ही नहीं सेहत का भी खजाना है बेल
सामग्री
बेल का फल- 1, चीनी- 5-6 बड़े चम्मच, भुना जीरा- 1 छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार
विधि
- बेल को तोड़कर उसके अंदर का गूदा निकाल लें।
- अब गूदे से 3-4 कप ज्यादा पानी डालकर उसके अच्छे से पानी में ही मसलें।
- जिससे वो पूरी तरह पानी में मिक्स हो जाए।
- गूदा पूरी तरह घुल जाए तो इसे छन्नी से छान लें।
- जिससे रेशे वगैरह निकल जाएं। अब छने हुए हिस्से में चीनी मिलाएं।
- इच्छानुसार नमक और भुना जीरा मिलाएं। तैयार है बेल का शरबत।
https://t.co/Md5jlwWzGs https://t.co/Md5jlwWzGs
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) June 10, 2019
बेल के फायदे
गर्मियों में खासतौर से मिलने वाला बेल का शरबत लू से बचाता है। गर्मियों में बासी और मसालेदार खाने से अपच और दस्त की समस्या भी बहुत ही आम होती है जिसमें बेल का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है।
ऐसी चीजें, जिनकी वजह से आपके घर में आएगी धन-दौलत और समृद्धि – Jaihindtimes https://t.co/Hws5nLYYT9
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) June 11, 2019
स्किन के लिए फायदेमंद
ये खून साफ करने का भी काम करता है जिससे स्किन से जुड़ी बीमारियों के होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। और तो और दिल की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए भी बेल का जूस बहुत ही कारगर होता है।
पेट और कब्ज की समस्या को करे दूर
बेल का जूस पेट को ठंडा रखता है। रोज़ाना दो से तीन गिलास बेल का जूस पीकर आप कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
डायबिटीज़ में राहत
बेल का जूस बल्ड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है। इंसुलिन बनाता है जो डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत ही जरूरी है। बस इस बात का ध्यान रखें कि अलग से चीनी न मिलाएं। बिना चीनी मिलाए भी ये उतना ही स्वादिष्ट लगता है।