16 जून से आपको लगेगा झटका
अगर आपके पास कार या दो पहिया वाहन है तो 16 जून से बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, कार और दोपहिया वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा 16 जून से महंगा होने जा रहा है. बीमा नियामक इरडा ने बीमा प्रीमियम में 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
आइए जानते हैं कि आप पर क्या असर पड़ेगा.
जानिए क्या होता है थर्ड पार्टी बीमा
इरडा के फैसले के असर का जिक्र से पहले यह जानना जरूरी है कि थर्ड पार्टी बीमा क्या होता है. दरअसल, मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत सभी मोटर वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस या थर्ड पार्टी बीमा कवर लेना जरूरी है. इस कवर में बीमा कराने वाला कस्टमर पहली पार्टी कहा जाता है.
वहीं बीमा कंपनी दूसरी पार्टी होती है. तीसरी पार्टी वह होती है, जिसे बीमा कराने वाला व्यक्ति से नुकसान पहुंचता है. थर्ड पार्टी बीमा के तहत तीसरी पार्टी ही नुकसान के लिए दावा करती है. आसान भाषा में समझें तो यह बीमा पॉलिसी आपके वाहन से दूसरे लोग और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है.
कितना महंगा हो गया बीमा
इरडा के आदेश के मुताबिक 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 12 फीसदी की वृद्धि की गई है. अब प्रीमियम 1,850 रुपये (वर्तमान में) से बढ़कर 2,072 रुपये हो जाएगा.
इसी तरह 1,000-1,500 सीसी के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5 फीसदी बढ़कर 3,221 रुपये हो गया है. हालांकि , 1,500 सीसी से ऊपर की कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ाया गया है. इसे 7,890 रुपये पर बरकरार रखा है.
वहीं अगर दोपहिया वाहनों की बात करें तो 75 सीसी से कम के टू-व्हीलर के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 12.88 फीसदी बढ़कर 482 रुपये हो गया. इसी तरह 75 से 150 सीसी के दोपहिया वाहन के लिए प्रीमियम 752 रुपये किया गया है. 150-350 सीसी क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है.
इस श्रेणी के दोपहिया वाहनों का प्रीमियम 985 रुपये से 21.11 फीसदी बढ़कर 1,193 रुपये हो जाएगा. सुपर बाइक (355 सीसी से ऊपर के दोपहिया वाहन) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.