निरहुआ से लेकर खेसारी तक, जानिए कितना कमाते हैं भोजपुरी…
इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल है और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी अपनी पसंदीदा राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. इस मामले में भोजपुरी सिनेमा भी पीछे नहीं है. भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और रवि किशन बीजेपी की टिकट से इस बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, एक्टर खेसारी लाल यादव निरहुआ का सपोर्ट करते नजर आए.
आइये जानते हैं ये भोजपुरी सितारे फिल्मों से कितना कमाते हैं.
निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. निरहुआ एक फिल्म के लिए 35 से 40 लाख रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा स्टेज शो के लिए 20 से 25 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक निरहुआ की एक दिन की कमाई 15 से 20 लाख रुपये बताई जाती है.
खेसारी लाल एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपये लेते हैं. ऐसे में उनकी एक साल की कमाई 6-7 करोड़ के बीच हो जाती है. इतना ही नहीं खेसारी एक स्टेज शो करने के लिए करीब 10 लाख रुपये लेते हैं. जानकारी के अनुसार खेसारी निर्माताओं से फिल्म की कमाई में हिस्सा भी लेते हैं. उनकी पहली फिल्म साजन चले ससुराल थी.
रवि किशन यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी हैं. रवि ऐसे स्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम किया है. वो एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
पवन सिंह ने शुरुआत में भोजपुरी सिंगर के रूप में पहचान बनाई थी. वर्तमान में वे भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. माना जाता है कि पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी की महंगी हीरोइन में से एक मानी जाती हैं. वो एक फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं. उन्होंने रहना है तेरी पलकों की छाव में सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. आम्रपाली दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में 2014 में कदम रखा था. उन्होंने पहली फिल्म निरहुआ के साथ निरहुआ रिक्शावाला 2 में काम किया था.