UTTAR PRADESH NEWS : यूपी सरकार ने मंडी के अंदर बिकने वाले सब्जी-फल पर लगने वाले यूजर चार्ज का दायरा बढ़ाया गया है। अब 91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना होगा। अभी तक 45 सब्जी-फल पर ही यूजर चार्ज लगता था। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। अनुमान है कि इस तरह मंडी में बिकने वाली सब्जियों के रेट बढ़ जाएंगे।
इस फैसले पर मंडी कारोबारियों ओर आढ़तियों का विरोध भी शुरू हुआ है। उनकी दलील है कि पहले से ही घाटा उठा रहे किसानों को इस फैसले से नुकसान होगा।
हैलट के बाल रोग में एक बेड पर दो-दो बच्चे
सऊदी अरब के स्कूलों में #रामायण और #महाभारत पढ़ाने की सच्चाई
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral
अब इन पर भी लगेगा यूजर चार्ज (UTTAR PRADESH NEWS)
पान, चुकंदर, रतालू, सलाद, सोया, ग्वार, इमली, बंडा, खुम्भी, मशरूम, मंडवा, काकुन, कोदो, कुटकी, सावां, खेसारी, मोठ, कुत्थी, राजमा, स्ट्राबेरी, फूट, फालसा, अनन्नास, आलू बुखारा, अंजीर, कमरख, करौंदा, खजूर, खिरनी, जामुन, शरीफा, शहतूत, रसभरी, चेरी व बेल बिनौला, नारियल सभी प्रकार के खाद्य तेल, सोंठ, काली मिर्च, कचालू, शलजम, सेम, सभी प्रकार के साग इत्यादि।
कितना खतरनाक है मंकीपाक्स, जाने बचाव व इलाज के तरीके
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
2020 में हट गया था यूजर चार्ज (UTTAR PRADESH NEWS)
साल 2020 में मंडी से यूजर चार्ज हटा दिया गया था। तात्कालीन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस फैसले को किसानों के हित में बताया था। लेकिन, पिछले सत्र में 45 प्रोडक्ट पर फिर से यूजर चार्ज लगा दिया गया था। दलील थी कि इससे मंडी को काफी नुकसान हो रहा है। वेतन तक देना मुश्किल हो रहा था। उसके बाद 17 सितंबर से मंडी समिति ने 46 और उत्पाद पर 1% यूजर चार्ज लगाने का फैसला लिया था।
इन पर पहले से लगता यूजर चार्ज (UTTAR PRADESH NEWS)
आम, सेब, हरी मटर, केला, अनार, पत्ता गोभी-फूल गोभी, मौसंबी, अंगूर, पपीता, तरबूज, संतरा, बैगन, खीरा, कद्दू, लौकी, गाजर, अरवी, अमरूद, मूली, पेठे वाला कद्दू, भिंडी, परवल, कच्चा कटहल, करेला, किन्नू, खरबूज, शकरकन्द, चीकू, लीची, आंवला, कुंदरु, नाशपाती, जिमीकन्द, टिंडा, बेर, माल्टा, आड़ू, हरी लोबिया, पका कटहल, चकोतरा, लोकाट, खुबानी, ब्रोकली, सिंघाड़ा और अंगूर पहले से यूजर चार्ज लगता था।