Game Changer Song: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और रामचरण (Ram Charan) की फिल्म ‘गेम चेंजर‘ (Game Changer) का पिछले लंबे समय से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Game Changer Song
‘श्रीवल्ली’ का ट्रेडिशनल लुक है सबसे हटके, PIC
ऐसे में इस फिल्म का गाना जारी किया गया है। इस गाने के लिरिक्स Dhop सुनकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि बैकग्राउंड के साथ-साथ म्यूजिक जबरदस्त है। इसे सुनने के बाद फैंस कायल हो गए हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
आंखें नम कर देगी Nana Patekar की ‘वनवास’, जानते हैं रिव्यू
Game Changer Song Dhop की बात कर तो इसमें कियारा आडवाणी और रामचरण का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है। इस गाने के लिरिक्स राकीब आलम के हैं तो सिंगर Thaman S, Raja Kumari, Prudhvi और Shruti Ranjani Modumudi है। निश्चित तौर पर इन सिंगर की आवाज इसमें अलग-अलग टच देने के लिए काफी है। कियारा आडवाणी और रामचरण का एक से बढ़कर एक फंकी लुक दिखाया गया है जो इसे एक जबरदस्त वीडियो बना रहा है।
जहां तक Dhop गाने के डांस की बात करें तो इसके कोरियोग्राफर प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, जानी सैंडी और Bosco Leslie Martis ने कोरियोग्राफ किया है।
जहां तक बात करें ‘गेम चेंजर’ की तो रामचरण और कियारा आडवाणी की यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती हैं।
जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले