Ganesh Sthapana Vidhi and Muhurat 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (GANESH CHATURTHI 2022) को देशभर में धूमधाम के साथ भगवान गणेश (Ganesh JI) का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 31 अगस्त 2022, बुधवार को पड़ रही है। इस दिन मंदिरों व घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की जाती है और पूरे 10 दिनों तक बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान श्रीगणेश का पूजन किया जाता है। (Ganesh Sthapana Vidhi and Muhurat 2022)
अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर करने वाले हैं गणपति स्थापना तो, जान लें शुभ मुहूर्त व विधि…
आईएएस हिमांशु नागपाल बने एसडीएम सदर
कानपुर में बाबा के दरबार में भिड़े भाजपाई
डीएम विशाख जी नाराज, बोले 2 दिन में हो एडमिशन
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
GANESH CHATURTHI 2022: जाने कब है गणेश चतुर्थी!
हरतालिका तीज व्रत के नियम, जान लें
गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त-(Ganesh Sthapana Vidhi and Muhurat 2022)
गणेश चतुर्थी की तिथि का आरंभ 30 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त, बुधवार को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर होगा। गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 1 सितंबर को रात 01 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।
शत्रु सम्पत्ति में खेल करने वाले एआईजी स्टांप और उपनिबंध पर होगी कार्रवाई
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
स्थापना विधि-(Ganesh Sthapana Vidhi and Muhurat 2022)
सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़कें और इसे शुद्ध कर लें।
इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर अक्षत रखें।
भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें।
अब भगवान गणेश को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें।
मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें।
भगवान गणेश की मूर्ति के दाईं ओर जल से भरा कलश रखें।
हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें।
गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश