Ganesh Chaturthi Visarjan 2024 : गणेश चतुर्थी का पर्व आज मनाया जा रहा है. अगले 10 दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन अनंत चतुदर्शी (Anant Chaturdashi) के दिन होगा. Ganesh Chaturthi Visarjan 2024
17 या 18 सितंबर? कब है भाद्रपद पूर्णिमा
भाद्रपद माह (Bhadrapad) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरु होने वाला गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का यह पर्व बहुत खास होता है. इस दिन को गणेश (Ganesh ji) जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है.
व्रत करने से पापों से मिलेगी मुक्ति, पूजा विधि
गोबर से बनी है यहां भगवान गणेश की मूरत
अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु बड़े धूम-धाम के साथ बप्पा (Bappa) को विदाई देते हैं और अगले साल जल्दी आने को कहते हैं, इसी के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं.
डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन
अगर आप भी अपने घर गणपति लाएं तो और डेढ़ दिन के बाद गणपति का विसर्जन कर रहे हैं तो इस बात को जान लें. गणेश विसर्जन चतुर्थी तिथि के अगले दिन (डेढ़ दिन बाद) किया जा सकता है.
भगवान Ganesh लीलाओं में छिपे हैं बड़े गहरे अद्भुत तत्व
विर्सजन के नियम (Visarjan Rules or Niyam)
विसर्जन हमेशा शुभ मुहूर्त को देखकर करें.
पूजा में गणपति को चढ़ाई गई सामग्री को साथ में ही विसर्जित कर दें.
अगर आपने गणेश जी को नारियल चढ़ाया है तो फोड़े नहीं उसे साथ में ही विसर्जित कर दें.
गणेश जी की प्रतिमा में पूरी श्रृद्धा के साथ जल में बहाएं.
इस दिन धूम-धाम से बप्पा को विदाई दें, साथ ही अगले साल आने का आग्रह करें.
कैसे हुई ऐरावत हाथी की उत्पत्ति?
बप्पा को लगाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग, नोट करें रेसिपी