Garuda Purana in Hindi : गरुड़ पुराण (Garuda Purana), हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है क्योंकि यह मृत्यु और उसके बाद की घटनाओं का वर्णन करता है। इस पुराण का प्रमुख देवता भगवान विष्णु है। Garuda Purana कहता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के लिए स्वयं जिम्मेदार है। गरुड़ पुराण मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग बताता है। Garuda Purana in Hindi
इन मंत्रों के जाप से दूर होंगी आर्थिक समस्याएं
रोजाना गिलहरी देखने का होता है खास मतलब
कैसे होती है मोक्ष की प्राप्ति
हिंदू धर्म में माना जाता है कि जीवनभर अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, उसे जन्म मरण के चक्र से छुटकारा मिल जाता है। Garuda Purana in Hindi
बसंत पंचमी पर घर लाएं ये चीजें, मिलेगी सफलता
बसंत पंचमी पर इस विधि से करें देवी सरस्वती की पूजा
ऐसे लोगों को नहीं मिलता मोक्ष
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति अपनी मृत्यु के समय भी मोह माया से मुक्त नहीं हो पाता इस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसलिए मोक्ष की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को अपने अंतिम समय में सांसारिक चीजों का मोह त्याग देना चाहिए।
करें ये काम
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के दौरान व्यक्ति के मुख में तुलसी के पत्ते डालने से भी उसके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। साथ ही अंतिम समय में भगवान नारायण का नाम लेने से भी व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी, कैसे हुई शुरुआत
जानें, देश के किस राज्य में कैसे मनाया जाता है बसंत पंचमी का पर्व?
करें इन मंत्रों का जाप
हिंदू धर्म ॐ को एक प्रभावशाली मंत्र माना गया है। साथ ही यह एक मोक्षदायक मंत्र भी है। ऐसे में गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जब व्यक्ति की मृत्यु निकट हो तो उसे ॐ मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके साथ ही गरुड़ पुराण के अनुसार, अंतिम समय में गायत्री मंत्र का जाप करने से भी व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। अगर संभव हो तो पवित्र नदी में स्नान भी किया जा सकता है।
बेहद प्रिय है भगवान कृष्ण को यह स्तोत्र
गुप्त नवरात्र शुरू होने से पहले नोट करें सामग्री की पूरी लिस्ट
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।