कल सुबह करें ये काम, मिलेगा पूरे पुरुषोत्तम मास का लाभ
बुधवार, 13 जून को पुरुषोत्तम मास की अमावस्या तिथि है। कल का दिन बहुत दुर्लभ है क्योंकि 2018 के बाद यह दिन 3 साल के बाद आएगा। पुराणों के अनुसार इस दिन कुछ अच्छे काम कर लेने से जीवन में चल रही हर परेशानी से राहत पाई जा सकती है। कल सुबह आंख खुलते ही यह काम कर लेने से गुड लक कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगा और उज्ज्वल भाग्य का निर्माण होगा।
सुबह सबसे पहले खूबसूरत दिन का आरंभ अपनी हथेलियों को देख कर करें। फिर अपने इष्ट का ध्यान रखें।
सभी करह के मंगल के लिए नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल डालकर अर्ध्य दें। हाथ सिर से ऊपर रखें, तीन परिक्रमा करें। इससे सूर्य की सातों किरणें शरीर पर पड़ेंगी। नवग्रह मेहरबान रहेंगे।
मनचाहा फल प्राप्त करने के लिए हर रोज़ इस मंत्र का उच्चारण करें- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
तुलसी को जल चढ़ाकर 4 परिक्रमा करें, सुबह और शाम को तिल के तेल का दिया जलाएं। घर से दुख और गरीबी का नामोनिशान मिट जाएगा।
पितरों की तृप्ति के लिए गाय को रोटी और हरा चारा खिलाएं।
पीपल पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करें। शनि, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से निजात मिलेगी।
शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करते हुए ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें, सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
गरीबों को खाना खिलाएं, उनके आशीर्वाद से धर-परिवार रोशन होगा।