Ginger And Bad Cholesterol: हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण है शरीर में लगातार बढ़ता कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol). शरीर की नस-नस में जमा हो रहा कोलेस्ट्रॉल लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी दे रहा है. शरीर से कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने के कई उपाय हैं. Ginger And Bad Cholesterol
ठंड में गीजर के पानी से नहाते हैं तो सावधान!
सरसों तेल में हींग को मिक्स करके लगाने से मिल सकते हैं कई फायदे
हम आपको बताएंगे उस नुस्खे के बारे में, जिसमें अदरक की मदद से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. साथ ही हम बताएंगे कि अदरक का सेवन कैसे करना है.
अदरक के गुण
अरदक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं तो, बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करते हैं. इसके अलावा अदरक में जिंजरोल नामक कंपाउंड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है. हाइपोलिपिडेमिक नाम का एक एजेंट भी अदरक में होता है. यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम कर लिपिड में सुधार करता है. अदरक के सेवन से शरीर में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल भी घटता है. इससे मोटापा घटता है. बॉडी एक्टिव होती है. थकान में कमी आती है और शरीर दिन पर दौड़ने के बाद भी हांफता नहीं है.
मिलेगा आराम, पेनकिलर लेने की आदत से छुटकारा दिलाएंगे योगासन
बादाम के छिलकों के ये फायदे जान लिए, तो….
अदरक का कैसे करे सेवन ?
वैसे, तो अमूमन घरों में अदरक वाली चाय और सब्जी बनाने में अरदक का सेवन रोजान किया जाता है, लेकिन यह उतना असरदार नहीं हैं. अगर शरीर में से कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालना है तो अदरक का सेवन कुछ इस प्रकार से करना होगा.
रात को थोड़ी अदरक को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी को खाली पेट पिएं.
अदरक वाली चाय को डाइट में शामिल करें.
अदरक के छोटे से टुकड़े को घिसकर एक कप पानी में डाले और इसे उबालकर पिएं.
अदरक की चाय में नींबू और शहद मिला सकते हैं.
गुड़ के साथ भी अरदक का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए दोनों को कद्दूकस में कूटकर एक चम्मच खा लें.
कहीं नकली तो नहीं है आपके घर में रखी चायपत्ती? ऐसे करें पहचान
ये संकेत बताते हैं कि ज्यादा चीनी खा रहे हैं आप
अगर आप भी रोज लगाती हैं काजल, तो हो सकते हैं नुकसान
क्यों माना जाता है नंबर 13 को इतना अशुभ