मद्रास हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है
चेन्नई में एक अवैध होर्डिंग ने एक 23 वर्षीय युवती की जान ले ली। दरअसल, एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय सुबाश्री अपने ऑफिस से घर की ओर जान रही थीं, उसी दौरान रास्ते में एआईएडीएमके का अवैध रूप से लगी होर्डिंग युवती के ऊपर दिर गई। इसी दौरान होर्डिंग के गिरते ही पीछे की ओर से तेजी से आ रही एक टैंकर ने युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे के समय पहना हुआ था हेल्मेट
एक IT कंपनी में काम करने वाली सुबाश्री अपने दोपहिया पर सवार होकर पल्लावरम-तोरईपक्कम रेडियल रोड पर जा रही थी, जब एक अनधिकृत होर्डिंग उस पर गिर पड़ा, और वह भी नीचे गिर गई. कुछ ही सेकंड बाद एक टैंकर ने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे सुबाश्री के सिर पर चोट आई. चश्मदीदों के मुताबिक, दफ्तर से घर जा रही सुबाश्री ने हादसे के समय हेल्मेट भी पहना हुआ था.
खो दिया है सरकार पर विश्वास
चेन्नई में होर्डिंग की वजह से हुई युवती की मौत पर मद्रास हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। मद्रास हाईकोर्ट का कहना है कि वह अवैध फ्लैक्स बोर्डों के खिलाफ कई आदेश पारित कर थक चुका है। जस्टिस शेषाय ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘इस देश में लोगों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। यह नौकरशाही की उदासीनता है। क्षमा करें, हमने सरकार पर विश्वास खो दिया है।’
विवाह समारोह के सिलसिले में लगवाए थे
होर्डिंग पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी तथा उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के अलावा भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तस्वीरें थीं, और यह सड़क के बीच बनी पटरी पर सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के स्थानीय नेता सी. जयगोपाल ने लगवाया था. सी. जयगोपाल ने यह होर्डिंग अपने परिवार में होने वाले विवाह समारोह के सिलसिले में लगवाए थे, जिसमें उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने शिरकत की थी.
ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है
टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चेन्नई के स्थानीय प्रशासनिक निकाय ने उस प्रेस को सील कर दिया है, जिसमें इन होर्डिंग को छापा गया था.