Goldy Brar Shot Dead : गोल्डी बराड़ (Goldy Brar), पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मास्टरमाइंड की हत्या कर दी गई है। एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल ने इसका दावा किया है। चैनल का दावा है कि गैंगस्टर गोल्डी को अमेरिका में गोली मारकर मार डाला गया है। Goldy Brar Shot Dead
झांसी के भाजपा प्रत्याशी 2.05 अरब के मालिक
भारतीय टीम का ऐलान, 15 मेंबर्स वाला स्कॉड जारी
कोविशील्ड वैक्सीन से लोगों को हो सकते हैं रेयर साइड इफेक्ट
गोल्डी बराड़ ने ही मशहूर पंजाबी गायक (Indian rapper and singer) सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी, जिसके बाद उसका नाम चर्चा में आने लगा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके बाद इसे आतंकवादी घोषित किया है। इसके बाद से ही उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
कुछ दिन पहले मारी गई थी गोली
यूएसए की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ को गोलियां कुछ दिन पहले मारी गई थीं और वह अपना इलाज करा रहा था। वेबसाइट ने आगे दावा किया कि कुछ दिन पहले सेंट्रल फरोजोना में दो लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें एक गोल्डी बरार भी था। पुलिस ने हमले में घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। माना जाता है कि इनमें से एक गोल्डी बरार था, जो अब मर चुका है।
हिमाचल के हितों की रक्षा करने में विफल रहे जयराम ठाकुर : मुख्यमंत्री
DRISHTI EYE DROP समेत इन 15 प्रोडक्ट्स पर बैन
पुलिस विभाग में थे बराड़ के पिता
गोल्डी बराड़ का जन्म 11 अप्रैल 1994 को शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के घर हुआ। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. गोल्डी बराड़ के पिता पुलिस में कार्यरत थे। गोल्डी बराड़ के खिलाफ नेताओं का धमकी भरे फोन, फिरौती की मांग, कई हत्याओं की जिम्मेदारी लेने को लेकर मामले दर्ज हैं।
मई महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, यहां देखें
शिववास समेत बन रहे हैं ये शुभ संयोग
जारी हुआ है रेड कॉर्नर नोटिस
इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल (आईपीएसजी), फ्रांस की ओर से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था. उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
गोल्डी बराड़ साल 2023 में कनाडा के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 15 वें स्थान पर था। उसे हत्या, हत्या की साजिश, हथियार तस्करी के लिए पुलिस खोज रही थी।