झुलसाने वाली गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है
पिछले करीब एक महीने से गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को इस झुलसाने वाली गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश और आकाश में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि इस सप्ताह दक्षिण पश्चिम मॉनसून दिल्ली एनसीआर में पहुंच सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो गहन हो रहा है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 7 और 8 जुलाई को यहां पूरी बारिश की उम्मीद है. फिलहाल, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में सूखा और अत्यंत गर्म मौसम बना हुआ है और लू की स्थिति भी बनी हुई है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 7 और 8 जुलाई को यहां पूरी बारिश की उम्मीद है.