Advertisements
#Google ने भारत में भी लॉन्च किया #JobSearch ऑप्शन
AGENCY
इंटरनेट कंपनी #Google ने युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक नई सेवा की शुरुआत की है. गूगल की इस सेवा का नाम जॉब्स नियर मी रखा है. गूगल नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए यह सर्विस लेकर आया है. बता दें कि इसी तरह की सेवा गूगल पिछले साल अमेरिका में शुरू कर चुका है. कंपनी का कहना है कि गूगल फॉर जॉब्स फीचर के माध्यम से लक्ष्य है कि नौकरी ढूंढने के सर्च को आसान बनाया जाए.
युवाओं के लिए होगा मददगार
- गूगल फॉर जॉब्स फीचर अभी अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है.
- जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड और आईओएस पर मौजूद गूगल एप के जरिए से यूजर्स इस सर्विस की मदद ले सकते हैं.
- इस सर्विस में गूगल अपने यूजर्स को फिल्टर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है.
- इसमें जरूरत के हिसाब की नौकरियों को ढूंढने में काफी आसानी होगी.
- इसके अलावा जॉब की लोकेशन, जॉब टाइटल, नौकरी फुल टाइम है या फिर पार्ट टाइम आदि जैसे फीचर भी दिए गए होंगे.
Loading...