गोरखपुर Gorakhpur में बढ़ी संख्या में लगातार कोरोना CORONA मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को पुलिस लाइंस के सात कर्मियों समेत 63 लोग CORONA पॉजिटिव मिले हैं। खास बात यह है कि शहर में 36 मरीज मिले हैं। जबकि Gorakhpur ग्रामीण क्षेत्रों में 27 मरीज है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इसके बाद से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 754 हो गई है। इनमें 424 ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 313 है।
यह भी खबरें पढें :
#UTTARPRADESH : अब हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन
रहिए तैयार फिर से आ रहा है #लॉकडाउन!
#FOOD : घर पर आम की बर्फी बनाने की विधि
पुलिस लाइंस में सात, कोतवाली रोड में दो, रहमत नगर में चार, राजघाट में दो, मिर्जापुर में एक, शिवपर में एक, बरहुआ छपिया में एक, गोकुल कॉलोनी में एक, रुदलपुर में एक, तारामंडल में दो, गीता प्रेस में एक, सदर तहसील में दो और थाना कैंट में एक मरीज मिला है।
https://bhabhirasoi.blogspot.com/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
जबकि पिपराइच के मुगलहा, सीएचसी और मठिया में एक, सहजनवां में एक, खोराबार के वसुंधरा इन्क्लेव में एक, मालवीय नगर में एक, हरपुर अहिरौली में एक, नंदानगर में पांच, सिघाड़िया में एक, सूबा बाजार में एक, कौड़ीराम के सुखना गांव में चार, डेरवा के मौलिया कोयल में एक, रावतपार बड़हलगंज में दो, लेटा घाट में एक, नेवा में एक, मलवाना में एक, तिवारीपुर बड़हलगंज में एक, चरगांवा बीआरडी में एक मरीज मिला है।