Gorakhpur
गोरखपुर: कोतवाली थाने के पास बदमाशों ने रविवार को खुद को एसटीएफ का दरोगा बताकर सिद्धार्थनगर के किराना व्यापारी से 80 हजार रुपये लूट लिए। व्यापारी को जब तक इसकी जानकारी हुई और उसने शोर मचाया, तब तक दोनों बाइक से फरार हो गए थे।
#SONBHADRA : गाय को बचाने में ट्रक से भिड़ी बोलेरो, हादसे में दो की मौत, दो गंभीर #UTTARPRADESH: युवक पर मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग जानिए, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और चंद्रमा के पूजन का शुभ मुहूर्त और…
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पास की दुकानों के सीसी टीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में लगी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर जिले के तितरा बाजार के रहने वाले किराना व्यापारी मनोज कुमार मद्धेशिया पुत्र स्व. रामशंकर मद्धेशिया सामान की खरीदारी करने गोरखपुर आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस बनकर बैग और सामान चेक करने के नाम पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
#ELECTIONCOMMISSION : DM से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का होगा ट्रांसफर #SONIAGANDHI : मैं ही हूं कांग्रेस की फुलटाइम प्रेसिडेंट; सितंबर 2022 में हो सकता है….
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर इस तरह की लूट की घटना कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। वहीं पीड़ित मनोज ने बताया की सिद्धार्थनगर के तितरा बाजार में उसकी किराने की दुकान है, सामान खरीदारी करने के लिए वह कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज आते- जाते रहते हैं।
#DME ने दानिश सिद्दीकी और आशीष कुमार को मरणोपरांत जीएसवी पुरस्कार से सम्मानित किया #UTTARPRADESH: दोस्तों ने पिलायी शराब और बोला पापा से मांगों रूपए, न मांगने पर दोस्तों ने पीट कर मार डाला
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ कोतवाली, थाना प्रभारी कोतवाली सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए।