Alok Dubey
#Gorakhpur : बांसगांव में मंगलवार को एक व्यापारी को थाने में बंद करके पीटने वाले दारोगा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। गोरखपुर (Gorakhpur) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बांसगांव थाने पर तैनात एसआई मनोज गुप्ता और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
#KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा जानें कब है वट सावित्री व्रत, पितृ दिवस, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी #HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान #KANPUR : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़े #KANPURNEWS : प्रशासन बैकफुट, मजिस्ट्रेट हर दिन सिर्फ रिपोर्ट प्रशासन को भेजेंगे
मास्क न लगाने पर पीटा था
मंगलवार को कौड़ीराम चौराहे पर मास्क (Mask) न पहनने पर कौड़ीराम के दो सिपाहियों ने व्यापारी बेचन मद्धेशिया का कॉलर पकड़कर गाड़ी पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया था, जिसमें बेचन मद्धेशिया को चोटें भी आई थीं।
पिटाई के बाद कर दिया था चालान
सिपाहियों ने पिटाई के बाद व्यापारी को बांसगांव थाने ले आई और एसआई मनोज गुप्ता को सौंप दिया था। दारोगा ने बिना पूछताछ किए ही कमरे में ले जाकर व्यापारी की बेल्ट से पिटाई की थी। पिटाई करने पर जब व्यापारी की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में मेडिकल कराकर व्यापारी को धारा 151 में चालान कर दिया गया था।
शिकायत के बाद कार्रवाई
व्यापारी ने इसकी सूचना कौड़ीराम व्यापार मंडल और गोरखपुर (Gorakhpur) के अन्य पदाधिकारियों को दी थी। जिस पर एक्शन लेते हुए पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश चंद्र गुप्त व्यापारी के साथ गोरखनाथ मंदिर में फरियाद लेकर पहुंचे थे और सीएम से शियाकत की थी।
#CORONAVIRUS : सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #COVID-19 : राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस
जिस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर (Gorakhpur) को दिया गया था। एसएसपी ने एक्शन लेते हुए बांसगांव थाने पर तैनात एसआई मनोज कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया और कौड़ीराम चौकी पर तैनात 3 सिपाहियों को थाने से अटैच कर दिया ।