RAHUL PANDEY
गोरखपुर में दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पार्टी के दौरान ही दोस्त ने सीधे सीने में गोली दाग दी। आननफानन में घायल युवक को अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रात में ही उसे लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घर वालों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली कल्याण सिंह सागर ने बताया कि परिवार वालों की तहरीर पर पहले आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अब केस में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी। आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (GORAKHPUR CRIME NEWS)
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
‘पुलिस सेवाओं में एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई लोग’
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
सभी ने मिलकर शराब पार्टी की (GORAKHPUR CRIME NEWS)
बताया जाता है कि मूलरूप से बलिया के रहने वाले रमाकांत सिंह पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। वे यहां तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाग में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक उनके बेटे रोहित सिंह (32) के अलीनगर चौराहे पर कई दोस्त हैं। सोमवार की रात अपने दोस्तों काजन मिश्रा, प्रदीप सिंह, शैलेंद्र यादव संग चरनलाल चौराहे पर मिलने गया था। इसी दौरान सभी ने मिलकर शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान ही नशे में धुत होने पर 2 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर रोहित का उसके दोस्तों से विवाद हो गया। इस बीच काजन ने पिस्टल निकाल कर रोहित पर तान दिया। रोहित ने कहा कि इसमें गोली है भी या नहीं?
सावन मास की शिवरात्रि कब है? जानें पूजा का उत्तम मुहूर्त व व्रत नियम
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूबे पांच दोस्त, दो की मौत
होटल या रेस्टोरेंट खाने के बिल में मांगे सर्विस चार्ज कहां करें शिकायत ?
लखनऊ रेफर कर दिया (GORAKHPUR CRIME NEWS)
इतने पर काजन ने पिस्टल सीधा रोहित के सीने पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से रोहित वहीं गिरकर तड़पने लगा। उसे तड़पता देख काजन और उसके दोस्त फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रोहित के परिवार वालों और पुलिस को दी। परिवार के लोग उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रात में ही लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग रोहित का शव लेकर गोरखपुर वापस आ रहे हैं। यहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।