RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) के जाम में वनमंत्री दारा सिंह चौहान की भी गाड़ी फंस गईं। इसके चलते उन्हें इतना विलंब हो गया कि वह यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग की नहीं ले सके। पैडलेगंज चौराहे पर विभागीय अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और यहां से वह एक निजी कार्यक्रम में निकल गए। वन मंत्री दारा सिंह चौहान को सर्किट हाउस में वन विभाग की विभागीय समीक्षा करनी थी।
जानें, क्यों किया जाता है गौ दान और क्या है धार्मिक महत्व #KANPURNEWS : पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, कारोबारी का भांजा बनकर की ठगी
वनमंत्री की गाड़ी नौसढ़ पहुंचते ही जाम में फंस गई। किसी तरह वहां जाम से गाड़ी निकली तो ट्रांसपोर्ट नगर के पास फिर उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। वहां से लेकर पैडलेगंज तक वह जाम में फंसे रहे। देरी के चलते वनमंत्री ने समीक्षा बैठक स्थगित कर दिया। इसके बाद पैडलेगंज चौराहे पर चिडिय़ाघर के निदेशक डा. एच राजा मोहन, डीएफओ विकास कुमार यादव ने उनसे मुलाकात की।
जानें, पूजा में क्यों करते हैं शंख का उपयोग राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाए ये प्रतिबंध
डीएम व एसएसपी भी जाम में फंसे
शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अब नए सिरे से कवायद हो रही है। यातायात पुलिस का प्लान फेल होने के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था में बदलाव किया है। अब प्रत्येक सोमवार को थाना व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र की यातायात-व्यस्था खुद संभालेंगे। चौराहा पर नाम से सबकी ड्यूटी लगेगी।
जानें, क्यों मनाया जाता है #CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के प्रस्ताव पर मुहर
सोमवारी जाम से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक का प्लान फेल हो गया है। बीते सोमवार को एडीजी जोन अखिल कुमार, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा के साथ ही शहर आने वाले लोग पूरे दिन जाम में फंसे रहे। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी लाचार व परेशान दिख रहे थे।इससे निजात पाने के लिए अब शहर के 45 चौराहों पर सोमवार को यातायात पुलिस के साथ ही स्थानीय थाना व चौकी प्रभारी की ड्यूटी लगेगी।एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं। जिन चौराहों पर राहगीरों की मनमानी से जाम लग रहा है वहां रस्सा लगाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।
#KANPURNEWS : गुरूजी के मोबाइल से 3 बच्चियों के 14 अश्लील वीडियो बरामद #HIGHCOURT : शारीरिक संबंध के बाद शादी से इनकार करना चीटिंग नहीं
शहर में नहीं आएंगी बसें
सोमवार को रोडवेज व प्राइवेट बसों को शहर में आने से रोका जाएगा। इसको लेकर अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। एडीजी जोन अखिल कुमार इसको लेकर कमिश्नर व परिवहन निगम के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। जिसमें यह तय होगा कि सोमवार को लग रहे जाम से निजात पाने के लिए बसों को कहां खड़ा कराया जाए।
साल 2022 में कब-कब हैं सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, देखें… #KANPUR में लव-जिहाद पर 10 साल की कैद, 30 हजार का जुर्माना #KANPURNEWS : पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला #UTTARPRADESH : पुलिस की लापरवाही से गई बेटे की जान