ARTI PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी अखिल कुमार ने कई विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर कार्य योजना तैयार की। शहर के कई जगहों पर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा तो कहीं पर डिवाइडर के कट को बंद किया जाएगा। इससे पहले एडीजी व यातायात पुलिस के टीएसआई ने सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया था।
#UTTARPRADESH : 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला UP ELECTION: जाने कब तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ! #KANPURNEWS : हेलिकॉप्टर क्रैश मे शहीद हुए सैन्य जवानो को दी श्रद्धांजलि #KANPUR : जीएसवीएसएस पीजीआइ में ब्रेन-न्यूरो पर रिसर्च और कोर्स की तैयारी
बैठक में एडीजी के साथ यह शामिल रहे अफसर
बैठक में एडीजी के साथ जीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, पीडब्लूडी के अफसर शामिल रहे। सभी विभाग को अलग-अलग काम सौंपा गया है ताकि इस पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके। यातायात पुलिस को भी कई जगहों पर कड़ाई से यातायात नियम का पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
#UTTARPRADESH : अपर नगर आयुक्त समेत आठ अफसरों पर लगा जुर्माना #KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
यह लिए गए फैसले
बेतियाहाता से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे तक दो कट एक अलहदादपुर तिराहा एवं नांगलिया अस्पताल तिराहा पर डिवाइडर बनाए जाने। राइट टर्न को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। सोमवार तक इसका पालन शुरू होगा। (कार्यवाही नगर आयुक्त और एसपी सिटी)
बेतियाहाता से ट्रांसपोर्टनगर के मध्य रोड पर नगर निगम के डंफरों का आवागमन अत्याधिक है, इन्हें किसी अन्य मार्ग से निकाला जाए। (कार्यवाही नगर निगम और एसपी सिटी
बेतियाहाता से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच की चौड़ाई बहुत कम है। इसे चौड़ा किया जाए (कार्यवाही संस्था पीडब्लूडी)
कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाए #CHILLIPOTATO कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
ट्रांसपोर्ट नगर में वेंडर जोन तैयार कर उसकी सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को नगर निगम द्वारा करा लिया जाए तथा मार्ग में लगने वाले ठेले खोमचे एवं दुकानदारों जो रोड पर लगते है उनकी गोष्ठी करके सही जगह पर लगाने का निर्देश दिया जाए। ( जिम्मेदारी नगर आयुक्त और एसपी सिटी)
शास्त्री चौक के पास नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा है, इसे हटवाया जाए (जिम्मेदारी नगर आयुक्त)
कूड़ाघाट से मोहद्दीपुर चौराहे में कई जगहों पर कट है, जिनका प्रयोग करने से जाम लगता है। इसे बंद कराया जाए। (जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी)
जीवन में सुख और धन पाने के लिए हनुमान चालीसा के इन दोहों का रोज करें सुमरन बीसीसीआई सचिव जय शाह व अन्य को #HIGHCOURT का नोटिस बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में
एडीजी ने आदेश दिया कि…
एडीजी ने आदेश दिया कि यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक टीम का गठन किया जाए। यह प्रतिदिन शाम में बैठक करें। एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, नगर मजिस्ट्रेट, आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जीडीए के अधिशासी अभियंता, रहेंगे। डीएम और एसएसपीटीम का गठन कर इसकी जानकारी देंगे। रोजाना टीम प्रगति के बारे में एडीजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी को देंगे।