RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) एसएसपी ने मंगलवार देर रात कई थानेदारों (Thanedars) का तबादला किया है। सुधीर सिंह को कैंट थाने, राहुल सिंह को खोराबार और नीरज राय को बेलीपार की थानेदारी सौंपी गई है।
होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई #DELHI : फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल #HIGHCOURT : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे #UTTARPRADESH : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली #GORAKHPURNEWS : एंबुलेंस चालक ने एक किलोमीटर का किराया वसूला तीन हजार
जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से जमे जिले के कई थानेदारों का तबादला चुनाव से पहले गैर जनपद हुआ था। वहीं बाहर के जनपदों से कई इंस्पेक्टर पुलिस (police) लाइंस भेजे गए थे। मगर चुनाव आचार संहिता की वजह से पोस्टिंग नहीं हो रहा था। अब चुनाव बाद एसएसपी ने तबादला किया है।
कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गगहा थानेदार रहे इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को कैंट इंस्पेक्टर बनाया है। पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह जो गैर जनपद से आए है उन्हें खोराबार थाने की थानेदारी सौंपी है।
#SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश
”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”
UTTAR PRADESH: प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने कुल्हाड़ी से काटा
खोराबार थानेदार रहे इंस्पेक्टर नासिर हुसैन को अपराध शाखा इन्वेस्टिगेशन विंग में भेज दिया गया है। शाहपुर थानेदार रहे इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह को भी अपराध शाखा के इन्वेस्टिगेशन विंग भेजा गया है। बेलघाट थानेदार रहे इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश को शाहपुर की थानेदारी मिली है।
इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज को राजघाट का थानेदार बनाया गया है। राजघाट थानेदार रहे दरोगा अरुण पवार को एसएसपी ने पुलिस लाइंस भेज दिया। कैंट इंस्पेक्टर रहे अनिल कुमार उपाध्याय व पिपराइच थानेदार रहे दिनेश कुमार मिश्रा को भी एसएसपी ने पुलिस लाइंस भेज दिया है। इनलोगों का तबादला गैर जनपद हुआ था।
तिवारीपुर थानेदार रहे इंस्पेक्टर अमित दुबे को गगहा का नया थानेदार बनाया गया है। अपराध शाखा व चुनाव सेल में रहे इंस्पेक्टर नीरज कुमार राय को बेलीपार की थानेदारी दी गई है। वही बेलीपार के थानेदार रहे इंस्पेक्टर उपेंद्र मिश्रा को पिपराइच का नया थानेदार बनाया गया है। पुलिस लाइंस में रहे इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह को तिवारीपुर की थानेदारी मिली है।
वहीं रेलवे चौकी व चुनाव सेल तथा कोरोना सेल के प्रभारी रहे दरोगा श्याम मोहन को बेलघाट का नया थानेदार बनाया गया है। आरटीसी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य को खजनी थानेदार बनाया गया है। खजनी थानेदार रहे दरोगा मृत्युंजय राय को प्रभारी आरटीसी बनाया गया है।
इसके अलावा एसएसपी ने बेलीपार थाने में दरोगा के पद पर तैनात शेर बहादुर यादव को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। उनको जनहित व प्रशासनिक आधार पर लाइन हाजिर किया गया है।
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”