RAHUL PANDEY
Gorakhpur
पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर मौत हो गई। ससुराल वाले अलाव सेंकते वक्त कपड़े में आग लगने की बात कर रहे हैं।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र #UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान
सूचना पर पहुंचे सीओ सदर, तहसीलदार के साथ थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने परिवार वालों से पूछताछ की। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तफ्तीश की जा रही है। परिवार के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है।
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बभनगांवा की रहने वाली सुनीता (24) की शादी करीब चार साल पहले पुरानी बस्ती के सोनहटी बुजुर्ग निवासी दीपक विश्वकर्मा के साथ हुई थी। दोनों का एक नौ माह का बेटा है। सुनीता का पति दीपक हैदराबाद में रहता है। करीब छह माह पहले वह गांव से गया था। गांव में सुनीता अपने सास-ससुर व तीन देवरों के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को परिवार के सभी लोग किसी काम से बाहर गए थे।
जानिए, 2022 में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त कब हैं? दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे #UTTARPRADESH के नए मुख्य सचिव
ससुरालियों के अनुसार, बुधवार शाम अलाव सेंकते वक्त सुनीता की साड़ी में आग लग गई। जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर आनन-फानन सास घर पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाकर जिला अस्पताल ले गई। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को घर पर लाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
#SUPREMECOURT : मेडिक्लेम पालिसी के संबंध में अहम फैसला दांत साफ करने से लेकर स्क्रबिंग तक के लिए बेहद फायदेमंद हैं इसके छिलके
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई
सूचना मिलते ही मायके से मृतका की मां पहुंची व दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू सुख और समृद्धि पाने के लिए नव वर्ष पर करें ये उपाय