Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें पिता, दो बेटियों और दो दोस्त शामिल हैं। 3 घायल हैं, जिन्हें BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा मोहद्दीपुर बिजली घर के मोड़ पर शुक्रवार रात 12 बजे हुआ। Gorakhpur News
खान सर पर गहराया सस्पेंस! पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत
DM और SSP देर रात पहुंचे मेडिकल कॉलेज
घटना की सूचना पाकर डीएम कृष्णा करुणेश और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों का हाल जाना। डीएम ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।
चूल्हा रस्म में शामिल होकर…
चूल्हा रस्म में शामिल होकर शुक्रवार देर रात विक्रांत बाइक से परिवार के साथ घर आ रहा था। रात 12 बजे मोहद्दीपुर बिजली घर के पास नहर रोड की ओर मुड रहा था, तभी कूड़ाघाट की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया।
मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी निवासी विक्रांत के साले की 11 दिसंबर को शादी थी। 5 दिन पहले से ही कार्यक्रम शुरू हो जाता है। सभी रिश्तेदार वहां जुटे थे। विक्रांत भी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5), दो बेटियां लाडो और (1) परी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जटेपुर उत्तरी गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने विक्रांत, उनकी बेटियां लाडो, परी और दो दोस्त मोनू चौहान (32), सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया। रुस्तमपुर निवासी मोनू- बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। विक्रांत की पत्नी, उनका बेटा और ट्रक में घुसे चिन्मयानंद मिश्र की हालत गंभीर है।
IMDb 2024 LIST: इस टॉप स्टार ने दीपिका से लेकर आलिया तक को छोड़ा पीछे
अस्पताल पहुंच विक्रांत के ससुराल वालों ने कहा-
हम लोगों ने खाना खाने के बाद विक्रांत को घर पर ही रुकने का कहा था, लेकिन उनका घर शहर में ही है। इसलिए वह पत्नी और बेटियों के साथ निकल दिए और हादसा हो गया। बच्चियों की नानी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह रोते हुए कह रही थीं कि अब शादी में कौन नाचेगा।