Gorakhpur News : गोरखपुर में एक दिव्यांग को जिंदा जलाकर मार दिया गया। वह अपने घर के बाहर सो रहा था। आधी रात पड़ोसियों ने आग की लपट उठते देख परिवार को जानकारी दी। जब तक परिवार के लोग पहुंचे, तब तक दरवाजे पर सो रहे दिव्यांग सुरेंद्र यादव (25) की जलकर मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है। Gorakhpur News
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
PUJA PATH NIYAM: पूजा के दौरान जमीन पर न रखें ये चीजें, वरना…
अगर आपकी आंखों में भी हो रही हैं ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान
ADG जोन अखिल कुमार, DM कृष्णा करुणेश और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला प्रधान के पति समेत 6 लोगों को हिरासत लिया है। ASP चौरी चौरा मानुष पारीक ने बताया,”तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर किया गया है। प्रधान समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति साफ होगी। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।”Gorakhpur News
ये घटना चौरी चौरा के देवीपुर गांव में रविवार की देर रात हुई। दिव्यांग की बहन रीता आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान पति लालबचन से 7 दिन पहले सरकारी जमीन पर पानी की टंकी बनवाने को लेकर विवाद हुआ था। हमारा परिवार विरोध कर रहा था। इसलिए मेरे भाई को ही मार डाला।
दरअसल, दोनों पैर से दिव्यांग सुरेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां और भाई जोगेंद्र के साथ वह घर पर रहता था। उसके घर के पास स्थित सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान के पति लालबचन पानी की टंकी बनवाना चाह रहा था। सुरेंद्र और उसके परिवार के लोग इसका विरोध करते थे।
एक हफ्ते पहले पैमाइश के दौरान प्रधान के पति से सुरेंद्र और उसके परिवार के लोगों की कहासुनी भी हुई थी। गांव के लोगों ने बीच बचाव कराया। इसके बाद मामला शांत हो गया था।
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
रात के खाने के बाद सुरेंद्र घर के बाहर सोया था (Gorakhpur News)
रविवार की रात में खाना खाने के बाद सुरेंद्र मकान के बाहर चारपाई पर सोया था। रात 1:30 बजे पड़ोसी ने आग की लपट उठता देख शोर मचाया तो परिवार के लोग कमरे से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि चारपाई पूरी तरीके से जल चुकी है, सुरेंद्र नीचे मृत पड़ा है। पानी डालकर किसी तरह से आग बुझाई गई, लेकिन सुरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। परिवार के मुताबिक, चारपाई पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई थी।
हिरासत में लेकर प्रधान पति से पूछताछ जारी (Gorakhpur News)
सुरेंद्र, तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। सबसे बड़ी बहन रीता की शादी पिपराइच के ताज पिपरा गांव में हुई है। छोटा भाई योगेंद्र ट्रक चलाता है। घटना की जानकारी होने पर देर रात चोरी चोरा थाने पहुंची रीता ने प्रधान के पति लाल वचन पर हत्या का केस दर्ज कराया। रात में इस तरह से किसी शख्स को जला देने की घटना के बाद अब गांव में लोग दहशत में है। जिस जमीन को लेकर विवाद था, उसके दस्तावेज भी पुलिस राजस्व विभाग से निकलवा रही है। हिरासत में लिए गए प्रधान पति ने क्या कहा, ये अभी पुलिस अधिकारी ओपन नहीं कर रहे हैं।Gorakhpur News
पितृ दोष से मुक्ति के लिए आदि अमावस्या पर श्राद्ध एवं तर्पण
सात अगस्त से शुरू होगा UP विधानमंडल का मॉनसून सत्र