GORAKHPUR NEWS: गोरखपुर (GORAKHPUR) में एक पुलिस वालों पर एक दुकानदार को थाने में बंद कर जमकर पीटने का आरोप लगा है। घटना बेलीपार थानाक्षेत्र की है। GORAKHPUR NEWS
रणवीर इलाहाबादिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, YouTube ने लिया एक्शन
दुकानदार का कहना है कि उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने थाने के लोगों को दूसरी बार लकड़ी का तख्त देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उसे थाने लाकर जमकर पीटा गया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मंगलवार की देर रात बेलीपार थाना में तैनात दरोगा सुधांशु यादव, कांसटेबल रामपुकार गिरि व राजीव गौड़ को कर्तव्यों में लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता पाए जाने पर निलंबित कर दिया। उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
पीएम से सम्मानित हो चुके यूट्यूबर Ranveer Allahabadia
दलित वर्ग से आने वाले दुकानदार बसपा के कार्यकर्ता भी हैं। बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला। उन्होंने अपने पीठ पर लगे घाव दिखाए। एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी दक्षिणी से कराने का आदेश दिया।
बेलीपार थानाक्षेत्र के जंगल दीर्घन सिंह निवासी कुंदन कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद महावीर छपरा में थाने के पास फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि 9 फरवरी को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। बेलीपार थाना के सिपाही रामपुकार गिरि वहां पहुंचे। उन्होंने एक तख्त मांगा, जब सिपाही से पैसा मांगा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पुलिस वाले पैसा नहीं देते।
बिना पैसे के तख्त देने से इनकार किया तो कर दी पिटाई
दुकानदार कुंदन कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने बिना पैसे के तख्त देने से इनकार कर दिया तो उसे बेलीपार थाना ले आए। पहले लाकप में रखा और रात लगभग 1 से 2 के बीच वहां से निकालकर थानाध्यक्ष के कमरे में ले गए। वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। दुकानदार का आरोप है कि उन्हें लाठी, डंडा एवं बेल्ट से पीटा गया।
सुबह शांति भंग में कर दिया चालान
उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह शांतिभंग की आशंका में उनका चालान कर दिया गया। इसके बाद बाहर आने पर उन्होंने जमानत कराई। वह बसपा नेताओं से मिले। पीठ पर लगे घाव दिखाए। 11 फरवरी को उन्होंने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। बताया गया कि उनके कान का पर्दा फट गया है। उन्होंने सिपाही व दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।