Gorakhpur News : गोरखपुर में बागेश्वर (Bageshwar Dham) वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का दिव्य दरबार लगा। लोग इसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए। भीड़ इतना ज्यादा हो गई कि लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। लोग इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। कई लोग गिर गए। 10 लोगों को चोटें आई हैं। Gorakhpur News
एक लड़की का सिर फूट गया। कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ घायल होने के बाद भी वहीं जमे रहे। बड़लहगंज के लेटाघाट पर बुधवार से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा शुरू हुई। इस कथा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों सहित बिहार और नेपाल तक से करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।Gorakhpur News
PM मोदी 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच सकते हैं
अर्जी लगाने की होड़ मची थी
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण (Dhirendra Krishna Shastri) बडहलगंज (Barhalganj) में कथा सुनाने आए थे। इस दौरान बहुत से लोग दूर-दूर से अपनी अर्जी लगाने पहुंचे थे। दरबार में कहानी शुरू होते ही अर्जी लगाने वालों की होड़ मची थी। हर कोई चाहता था कि उसकी अर्जी स्वीकार की जाए। इसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई।
बताया जा रहा है कि VIP पास से पीछे छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी। बाबा मंच पर कई लोगों का नाम और कपड़ों की पहचान स्वीकार कर उन्हें बुला रहे थे। D-ब्लाक की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने लगी। आयोजकों और प्रशासन के हाथों से स्थिति काबू से बाहर हो गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील पर हालात फिर से सामान्य हुई। इस दौरान, आयोजक मंच से खुद तमाशा देखते रहे। तब पुलिस और NCC के कैडरों ने स्थिति को कड़ी मशक्कत से काबू में किया।
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
पुलिस बोली- नहीं हुआ कोई लाठीचार्ज
SP साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा पंडाल में किसी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। महिला को चोट कैसे लगी है, इसकी जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। पंडाल में अभी भी 1 लाख से ज्यादा लोग कथा सुनने के लिए मौजूद हैं। कल यानी कि शुक्रवार को भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे और कथा का समापन भी होगा।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देखने को बेकाबू हुए लोगों ने की पत्थरबाजी
ओरी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कितने लोगों को कर रहे डेट
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू
मैं भी यूपी का हूं, मामखोर मेरा गांव है
बड़हलगंज (Barhalganj) से पंद्रह किमी दूर मामखोर गांव से अपने पूर्वज का नाता जोड़ते पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि हम भी गोरखपुर यूपी वाले हैं। हमारे 8-9 पूर्वज मामखोर गांव के रहे हैं। यूपी वाले जहां भी जाते हैं हिला के रख देते हैं, उन्होंने उदाहरण देते हुए कि आप सीएम योगी को ही देख लो। हालांकि, सांसद रवि किशन भी इसी गांव को अपना गांव बताते हैं। जबकि, माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला भी इसी गांव का रहने वाला था।
हेमा मालिनी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में करेंगी परफॉर्म
बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई पंकज त्रिपाठी की फिल्म