Gorakhpur News : पेशेवर बदमाशों की निगरानी के लिए गोरखपुर जोन के ADG जोन अखिल कुमार ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र’ शुरू किया है। इसके तहत चिह्नित बदमाशों से सहमति पत्र भरवाकर पुलिस गूगल मैप के जरिए उनकी ऑनलाइन निगरानी करेगी।
NOIDA NEWS : लिफ्ट की चेन टूटने से महिला की मौत
कथित मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन कितने स्वार्थी हैं, इसके लिए यह खबर जरूर पढें
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
इसके साथ ही बदमाशों को पुलिस वीडियो काल करके भी देखेगी। ताकि, यह पता चल सके कि बदमाश अपना मोबाइल खुद चला रहे हैं, या फिर किसी और को देकर खुद अपराध में शामिल हैं। इस ऑपरेशन के पहले चरण में गोरखपुर समेत जोन के सभी जिलों में 50-50 बदमाशों की निगरानी की जाएगी। जबकि, दूसरे चरण में इसे और विस्तार दिया जाएगा। Gorakhpur News
ADG जोन अखिल कुमार ने बताया…(Gorakhpur News)
‘ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र’ में पुलिस बदमाशों से संपर्क करेगी। सहमति पत्र भरवाने के बाद उनकी ऑनलाइन मानीटरिंग करेगी। थाने स्तर पर गठित टीम के पास चिह्नित बदमाश अपना रोज लाइव लोकेशन भेजेंगे। मोबाइल फोन उनके पास है या नहीं यह जानने के लिए वीडियो काल की जाएगी।
JYOTI MAURYA CASE : SDM ज्योति और पति आलोक की बढ़ीं मुश्किलें
GORAKHPUR CRIME NEWS : बगीचे में खींचकर युवती से गैंगरेप
OMG 2 TRAILER: ओएमजी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
घर नहीं जाएगी पुलिस (Gorakhpur News)
गूगल मैप से बदमाशों की निगरानी शुरू हाेने के बाद पुलिस अपराध छोड़ने वालों के घर नहीं जाएगी। इस अभियान में सहमति पत्र देने वाले बदमाशों की ही निगरानी होगी। जोन के सभी जिलों में शुक्रवार को यह अभियान शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में सभी पुलिस कप्तान को निर्देश भेजे गए हैं। जोन कार्यालय से इसकी मानीटरिंग होगी। निगरानी की पुरानी व्यवस्था बंद नहीं होगी, वह पूर्व की तरह चलती रहेगी।
बदमाशों को पहनाएंगे ‘एंकल ब्रेसलेट'(Gorakhpur News)
ADG अखिल कुमार ने बताया, जेल से छूटने के बाद पेशेवर बदमाश फिर वारदात न करें, इसलिए उनके हाथ में पुलिस एंकल ब्रेसलेट पहनाती है। इसे पहनने के बाद इसे निकाला नहीं जा सकता। संबंधित व्यक्ति जहां जाता है उसकी जानकारी पुलिस के पास होती है। प्रयोग सफल होने पर अगले चरण में इस डिवाइस को मंगाया जाएगा।
भारत में आखिरकार हो गई टेस्ला की एंट्री
हाईकोर्ट का आदेश, ज्ञानवापी का ASI सर्वे होगा
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अपने स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटकते पाए गए
तीन दशक तक नूंह में पूरी तरह से शांति रही