GORAKHPUR NEWS : गोरखपुर में गुरुवार की भोर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। गोरखपुर एम्स में उनका इलाज चल रहा है। GORAKHPUR NEWS
जनता दरबार में आखिर क्यों भडके उठे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह?
RBI News: ₹50 के नोट पर आया बड़ा अपडेट
हादसा कैंट थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। कार में बैठे तीनों युवक बराती थी। वे संतकबीरनगर के मेंहदावल से गहना लेकर गोरखपुर के चौरी चौरा बारात में लौट रहे थे। तेज रफ्तार उनकी कार ब्रेकर पर उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। GORAKHPUR
संतकबीरनगर जिले के मेंहवदाल थानाक्षेत्र के सांडेकला गांव से बुधवारा को गोरखपुर के चौरी चौरा में बरात आयी थी। लेकिन दूल्हे के घरवाले डाल के साथ गहना लाना भूल गए थे। अनिवार्य रश्म होने के कारण तीन युवकों को दूल्हें की गाड़ी से गहना लाने के लिए मेंहदावल स्थित घर भेजा गया। रात में ही वे निकले थे। वापसी में सुबह लगभग 3:30 बजे चौरी चौरा से लगभग 20 किलोमीटर पहले उनकी कार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के सामने बने ब्रेकर पर उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई।
काशी में 15 फरवरी तक नहीं होगा आरती का आयोजन, कमिश्नर बोले…
Transfer of 22 PCS officers in UP
इस दुर्घटना में सांकेडकला गांव के रहने वाले 30 वर्षीय उमेश यादव की मृत्यु हो गई। उसकी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय आनंद गुप्ता, 24 वर्षीय नितेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर एम्स पहुंचे स्वजन को गाड़ी में मिला गहना सौंप दिया गया। इस घटना की सूचना से घराती व बराती पक्षों में शोक की लहर दौड़ गई। GORAKHPUR ACCIDENT NEWS
ब्रेकर की ऊंचाई को लेकर उठते रहे हैं सवाल
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां ब्रेकर की ऊंचाई को लेकर सवाल उठते रहे हैं। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर स्थित इस ब्रेकर पर रात में हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग इसके बारे में जानते हैं इसलिए गाड़ी की रफ्तार धीमी कर लेते हैं लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को यह पता नहीं होता। दिन के समय ट्रैफिक होने से वाहनों की रफ्तार कम होती है। लेकिन रात में तेज रफ्तार के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रेकर को जरूरत से अधिक ऊंचा बनाया गया है। आए दिन हादसरे होते हैं। पास के ही एक दुकानदार ने बताया कि इस मामले में प्रशासन से भी शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।