ALOK DUBEY
गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के सैरो गांव में पैमाइश के दौरान ग्राम प्रधान की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस की जांच में नया मोड़ आ गया है। जांच में पता चला है कि प्रधान सत्यपाल यादव ने ही मारपीट कर विपक्षी की हत्या (murder) की कोशिश की और फिर उसे फंसाने के लिए अपनी कार पर खुद ही गोली मारी थी।
#UTTARPRADESH : एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर निरस्त होगा पंजीयन और लाइसेंस #UTTARPRADESH : नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले योगी ने संघ से कहा था- इससे बेहतर तो मैं इस्तीफा ही दे दूं…. #DELHI : स्पीड लिमिट को लेकर हुआ बदलाव, देखें… #KANPUR : हैलट में सनसनी खेज खुलासा, मरे हुए को लगा दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल उत्तर प्रदेश के बंटवारे की खबर का सच
जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस (police) ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान के घर से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने प्रधान के एक सहयोगी को भी दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक, सैरो गांव में शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे ग्राम प्रधान ने चकरोड के लिए लेखपाल को बुलाकर पैमाइश शुरू करवा दी। इसका पट्टीदार ओमप्रकाश ने विरोध किया। प्रधान ने अपने सहयोगी ओमप्रकाश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिस्टल से फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने भागकर जान बचाई।
इसके बाद प्रधान ने साथी ओमप्रकाश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव के साथ मिलकर पट्टीदार ओमप्रकाश को फंसाने की साजिश रची। खुद ही अपनी सफारी गाड़ी की बोनेट पर गोलियां मारीं और पुलिस को खुद पर हमले की सूचना दे दी।
#KANPUR : भाजपा नेता नारायण सिंह दो साथियों के साथ नोएडा से और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह नौबस्ता में गिरफ्तार #KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत #KANPUR : टेंपो और एसी बस में भीषण टक्कर, 17 की मौत
इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में ही पुलिस को ग्राम प्रधान पर संदेह हो गया था। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई और वैज्ञानिक साक्ष्य में पुष्टि होने के बाद सत्यपाल यादव से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
ग्राम प्रधान की निशानदेही पर घर से पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी सत्यपाल यादव और ओमप्रकाश पुत्र रामवृक्ष को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।