RAHUL PANDEY
गोरखपुर (Gorakhpur) में भी जल्द पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। यूपी के अन्य शहरों की तर्ज पर अब गोरखपुर में एसएसपी की जगह पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) बैठेंगे। एडीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी के हाथों में अब जिले की कमान होगी। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है।
जानिए, 2022 में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त कब हैं? दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे #UTTARPRADESH के नए मुख्य सचिव
इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे एडीजी शासन को भेज देंगे। माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो नए साल पर इस पर कार्यवाई आगे बढ़ जाएगी और मंजूरी मिल जाएगी। एडीजी जोन अखिल कुमार की पहल करते हुए कुछ माह पहले ही एसपी सिटी सोनम कुमार को खाका तैयार कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए थे।
#SUPREMECOURT : मेडिक्लेम पालिसी के संबंध में अहम फैसला
दांत साफ करने से लेकर स्क्रबिंग तक के लिए बेहद फायदेमंद हैं इसके छिलके
शहरी इलाके में होंगे 23 थाने
शहरी इलाके में ही करीब 23 थाने होंगे। जबकि पूरे जिले में थानों की संख्या 46 के करीब हो जाएगी। फिलहाल जिले में 29 पुलिस थाने हैं। सर्किल अफसरों को आबादी के हिसाब से थाने की गुंजाइश तलाशने का जिम्मा मिला है। उन्होंने इसका सर्वे कराने के बाद एसपी सिटी को प्रस्ताव दे दिया है। एसपी सिटी ने प्रस्ताव तैयार कर एडीजी ऑफिस को सौंप दिया है।
#KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला #AKHILESHYADAV : साइकिल सवार की मौत पर उसके परिजनों को पांच लाख मुआवजा
एक लाख की आबादी पर होगा एक थाना
कितनी आबादी के कितने पुलिसकर्मी होने चाहिए और थाने का क्या स्वरूप होना चाहिए यह तय हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए इस पर काम चल रहा है। क्योंकि बिना इसके पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू नहीं हो पाएगी। अब एक लाख की आबादी पर थाना बनाया जा रहा है। ऐसे में शहर में कई ऐसे थाने में जिनकी आबादी दो लाख से ज्यादा की है। वहीं शहर का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। यही वजह है कि दो-तीन थानों के बीच के इलाके की पहचान करते हुए पुलिस चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
#KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या #HIGHCOURT : गैरजरूरी गिरफ्तारी मानवाधिकार का हनन
जिले की ये चौकी बन सकती हैं थाना
जिले की मजनू, सरहरी, भटहट, पादरी बाजार, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, फर्टिलाइजर, सोनबरसा, मछलीगांव, कौड़ीराम, हरनही, पुलिस चौकी को थाना बनाया जा सकता है।
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुई कानपुर मेट्रो