RAHUL PANDEY
खजनी इलाके में मंगलवार की रात रुपये की वसूली करके लौट रहे कपड़ा व्यापारी सदरुद्दीन अंसारी को गोली मारकर बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटा। बैग में डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच रकम बताई जा रही है। दाहिने पैर के जांघ में गोली लगते ही व्यापारी गिर गए और बदमाश रकम लेकर फरार हो गए। गंभीर हालत में व्यापारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की सूचना पाते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगा दी है।
#KANPUR : दारू -मुर्गा पार्टी में गए पुलिस के सामने दबंगों ने बुजुर्ग की पीटकर की हत्या पुलिस वालों ने कराई दलित भाई की हत्या, बोले BJP विधायक विधायक भगवती सागर ताइवान एक्सपो इंडिया के दूसरे ऑनलाइन संस्करण की 27अक्टूबर से होगी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबग निवासी सदरुद्दीन अंसारी की पांडेहाता में कपड़े की दुकान है। वह कपड़े के थोक व्यापारी हैं और ग्रामीण इलाके के कई छोटे व्यापारी उनके वहां से कपड़े ले जाते हैं। मंगलवार को रुपयों की वसूली करने के लिए सिकरीगंज इलाके में गए थे। बिक्री के करीब 1.5 से दो लाख लेकर वह बाइक से ही घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है रास्ते में खजनी इलाके के छताईपुर के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाश ओवरटेक करके व्यापारी को रोक लिए। व्यापारी अभी कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाशों ने बैग छीनना शुरू कर दिया। व्यापारी ने बैग छीनने से रोका तो बदमाशों ने पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही व्यापारी गिर पड़े और उनका बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। बैग में कितनी रकम थी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है व्यापारी के मुताबिक, बैग में डेढ़ से दो लाख से ज्यादा की रकम बैग में थी।
#KANUR : व्यापारी बिक्री के लिए समान रोड पर ना फैलाए: राहुल मिठास #AHOIASHTAMI : जानें व्रत के नियम, संतान प्राप्ति के लिए कर सकते हैं ये उपाय
भाई को दी थी सूचना
पुलिस को दिए गए तहरीर में बड़े भाई निजामुद्दीन ने बताया उनके भाई वसूली करने के लिए गए थे। रात करीब 8:00 बजे उनका फोन आया और बताएं कि बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश
पुलिस (POLICE) जिन जिन दुकानों पर सदरूद्दीन वसूली के लिए गए थे उसमें से ऐसे दुकान की तलाश कर रही है जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हो या फिर उसके आसपास लगे हो। पुलिस को आशंका है कि बदमाश पहले से पीछे लग गए थे और सुनसान जगह देखने के बाद वारदात को अंजाम दिए हैं।
जानिए, भाई दूज का त्योहार की तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा #DHANTERAS पर न खरीदें ये वस्तुएं, हो सकता है… कब है अहोई अष्टमी? जानें पूजा मुहूर्त, महत्व एवं…
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। व्यापारी ने बैंक में डेढ़ से 2 लाख होने की जानकारी दी है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं, जल्दी बदमाशों को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।