लगातार बढते आपराधिक मामले
#Gorakhpur : यूपी में आपराधिक मामले लगातार बढते जा रहे हैे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार दोपहर बाद तीन बजे गेहूं पिसाने निकले छात्र की मुंडेरवा थानाक्षेत्र के इचढ़वा नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। चेहरे पर एसिड से झुलसने जैसा निशान पाया गया, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
गुमशुदगी की सूचना
इसी थानाक्षेत्र के मेहड़ा सैदवार निवासी आनंद गौतम पुत्र पुजारी (19) 27 जुलाई को तीन बजे घर से आटा पिसवाने को कहकर घर से निकला। देर रात तक वापस न आने पर परिवार के लोग ढूंढने लगे। कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई।
नाले में शव देखा
घर वालों का कहना है कि सोमवार सुबह आनंद घर से नहा धोकर बरडाड़ चौराहे पर स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया। वापस आने के बाद तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला के पांडेय आटा चक्की पर गया। बुधवार को सुबह नाले में मछली का शिकार करने गए कुछ लोगों ने बांस में फंसा शव देखा। इसकी सूचना धीरे-धीरे फैल गई।
यह भी खबरें पढें : #JYOTIRLINGA :ब्रह्महत्या के समान भी पाप लगा हो, वे सब दर्शनमात्र से ही नष्ट हो जाते हैं
भारत की नई शिक्षा नीति, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव
एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि…
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान आनंद के रूप में की। मौके पर मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला मय टीम पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया। चेहरे को झुलसा पाया गया। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि पानी में उतराया शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं पर तफ्तीश की जा रही है।
निवासा पर रहता था आनंद
आंनद मूल रूप से कोतवाली थाने के सोनूपार के निकट स्थित बल्ली पट्टी गांव मूल निवासी है। सैदवार में नेवासे में मिली जमीन पर अपने परिजनों के साथ रहता था। मां उर्मिला, बहन व एक छोटे भाई की रो रोकर हालात खराब है। उसने इसी वर्ष हाईस्कूल परीक्षा पास की है।
click and buy from amazon