ALOK DUBEY
GORAKHPUR
सीएम योगी (CM YOGI) के गृहक्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढता जा रहा है और एसएसपी इस पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रहे हैं। यह आलम तब है जब सीएम अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की बात लगातार बोल रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि बीते रोज गोपालपुर चौराहे पर ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की दिनदहाडे हत्या कर दी जाती है। वहीं मंगलवार को पुलिस से शिकायत करने पर फावड़े से हमला कर भाजपा नेता की मां व दो साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बारिश में नाली को लेकर बीजेपी नेता की 75 साल की बुजुर्ग मां और तीन साल की मासूम की हत्या कर दी। घटना हरपुरबुदहट एरिया में हुई। इसमें बच्ची की मां, बहन समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से मोहल्ले में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा कि घटना में शामिल आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। उनकी तलाश में टीम लगा दी गई है।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी #KANPUR : दबंगों का व्यापारी भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर लखनऊ से चली सरकारी चिट्ठी पांच साल में नहीं पहुंची दिल्ली इस वर्ष रक्षाबंधन पर बन रहे हैं दो शुभ योग, जानें…
सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई
भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम शुक्ल हरपुर-बुदहट के तेनुआ गांव में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार सीताराम शुक्ल अपने घर का गंदा पानी उनके दरवाजे पर गिरता हैं। मना करने पर सीताराम पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था।इसको लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले परशुराम किसी काम से पंजाब चले गए। बगल वाले की हरकत से तंग आकर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसकी जांच करने के लिए मंगलवार की दोपहर पुलिस की टीम तेनुआ में गई थी।
शनिवार व रविवार के #LOCKDOWN के लिए गाइडलाइंस जारी, बाहर निकलने पर दिखाना होगा आई-कार्ड ! #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल KANPURNEWS : 2022 विधानसभा चुनाव, बिठूर से रमेश यादव बसपा प्रत्याशी
फावड़े से हमले में बच्ची और दादी की हुई मौत
दोपहर में पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई। देर शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान आरोपी पक्ष ने धावा बोलकर हमला कर दिया। फावड़े से परशुराम की 70 साल की मां विमला देवी, उनके नातिन पर हमला किया। गंभीर चोट लगने से विमला देवी और नातिन की जान चली गई। घटना से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। बीच बचाव में आई परशुराम की पत्नी और बेटी भी घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस प्रकरण में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय सख्त , यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी को अल्टीमेटम #KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम सोनभद्र के पास नक्सलियों नक्सलियों का उत्पात, कई वाहन फूंके #SAWAN : भगवान शिव के 108 स्वरूपों का करें स्मरण, पूरी होगी हर मनोकामना