VINAY SETH
डवरपार गोरखपुर। गोरखपुर वाराणसी फोरलेन (Gorakhpur Varanasi Fourlane) बनने के बाद डवरपार चौराहे पर दोनों तरफ से लोहे की बैरिकेडिंग की जा रही है, जबकि चौराहे पर क्रासिंग ना होने से व्यापारियों में काफी रोष है। सड़क के इस पार के दुकानदार को उस पार जाने के लिए लगभग 2 किलोमीटर घूम के आना पड़ता है या तो चारपानी मोड़ से घूम कर आएं या तो टोल टैक्स से।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया , PHOTOS
लॉ स्टूडेंट पर कल्याणपुर पुलिस की थर्ड डिग्री…देखें वीडियो
मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल
बनारसी ने बेच दी करोड़ों की मिठाई
सर्वाधिक दिक्कत स्कूली छात्रों को हो रही है। उन्हें गाड़ियां पकड़ने के लिए लगभग 2 किलोमीटर घूम के रोड के उस पार जाना पड़ता है। पहले यह दिक्कत नहीं थी लेकिन अब रोड के दोनों तरफ लोहे की बैरिकेडिंग लगा देने से काफी दिक्कत हो रही है। व्यापारियों की मांग है कि मेन चौराहे पर क्रॉसिंग बनाई जाए जिससे इस पार से उस पार जाने में कोई दिक्कत ना हो। क्रासिंग न होने से दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है। अधिकांशत: दुकानदार अपनी दुकानें क्रॉसिंग ना होने से चारपानी मोड़ या टोल टैक्स के पास ले जाने का विचार कर रहे हैं।
FACT CHECK : जानें, जलती हुई चिता पर इस जिंदा शख्स का वीडियो कहा का है….
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से बचने को ग्रुप्स में चलती थीं पहलवान, दोनों FIR पढ़ें, क्या लगे आरोप?
डवरपार बाजार के व्यापारियों का कहना है कि डवरपार में अंडरपास नहीं बना है और ना ही इस पार से उस पार जाने के लिए सड़क के ऊपर से रास्ता ही दिया गया है। जब से चारपान मोड़ पर मिट्टी डालकर सड़क बंद कर दी गई है, तब से दुकानदारी प्रभावित हो गई है। व्यापारियों में ताड़कनाथ जायसवाल, मिथिलेश कुमार, डॉ आर के शर्मा, कृष्णा जायसवाल, राहुल जायसवाल, विजय शंकर, राजेश जायसवाल, महाजन चौरसिया, दीना जायसवाल, दयाशंकर जायसवाल, दीपू जायसवाल व अन्य व्यापारियों ने चौराहे के बीचो बीच क्रॉसिंग बनाने की मांग की है।
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें