RAHUL PANDEY
Gorakhpur
बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधुआपार गांव में सोमवार को बदमाशों ने घर में घुसकर बेटी के सामने अप्रवासी थाई महिला की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी।वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल के पास एक मकान में लगे सीसी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई। बेटी ने जमीनी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बड़े पिता, चाचा-चाची व चचेरे भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, बलवा व साजिश रचने का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कल है संकष्टी चतुर्थी, जानें व्रत की पौराणिक कथा #UTTARPRADESH : भूमि विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, मौत दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए… #HIGHCOURT : बच्चों के साथ ओरल यौन उत्पीड़न पर सुनाया अहम फैसला
पुलिस (police) के अनुसार, सुबह 11 बजे मुंह ढके 3 बदमाश बाइक से आए और गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पट्टीदारों से जमीनी विवाद की वजह से वारदात हुई है। बड़हालगंज के सिधुआपार की रहने वाली पुष्पा देवी(37) के पति थाईलैंड बैंकाक में रहकर बिजनेस करते थे। पुष्पा भी पति और बच्चों के साथ बैंकाक ही रहती थीं। साल 2017 में पति की मौत हो गई थी। इसके बाद बच्चों के साथ बैंकाक का बिजनेस देखती थीं। कोरोना काल में पुष्पा अपने पैत्रिक निवास गोरखपुर आई थीं। तभी से वह यहीं थीं। इस बीच वे अपना पासपोर्ट रिन्युअल कराने दिल्ली चली गई।
स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय #KANPUR : प्रदूषण का का कहर, फेफड़े हुए काले, दो रोगियों की मौत अब सिखों को मनाने की कोशिश, CM योगी और जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
बदमाशों ने लगा रखा था मास्क
सोमवार की सुबह ही पुष्पा दिल्ली से लौटी थीं। दोपहर करीब 11 बजे वह अपने घर में थी कि इस बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो अन्य बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवास सुनकर आसपास के लोग उस तरफ दौड़े, लेकिन इस बीच बदमाश असलहा लहराते फरार हो गए।
HIGHCOURT का केंद्र को निर्देश- समान नागरिक संहिता लागू करने को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस पर करे विचार कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और… जानिए कथा, भगवान शिव के क्रोध से कैसे हुआ काल भैरव का जन्म? जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे