RAHUL PANDEY
Gorakhpur
गोरखपुर (Gorakhpur) के झंगहा इलाके के मोतीराम अड्डा के बंजारी टोला में बुधवार रात अनैतिक संबंध के शक में मनोज निषाद (35) की पीटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-देवरिया हाइवे मोतीराम अड्डा के पास जाम कर दिया।
जानें, कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण #BEAUTY : गर्दन को रिंकल्स फ्री बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये #HEALTH : पेट के कीड़े मारने में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे
उनकी मांग थी कि आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे। उधर, पुलिस ने पन्नेलाल और मंगेश मौर्या पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार सुबह 9 बजे से एक घंटे तक हाइवे जाम होने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस बीच से रुट डायवर्जन कर गाड़ियों को निकाल रही थी। मनोज मूलरूप से चौरीचौरा के रामनगर के निवासी था। बंजारी टोला में वह अपने ससुराल में रहता था। मजदूरी करके मनोज जीवन-यापन करता था।
#KANPURNEWS : आज 80 प्लस और दिव्यांग अपने घर में देंगे वोट #KANPURNEWS : हेलो साहब! वोटर आईडी नहीं आया, वोट कैसे डालूंगा
मृतक के साले सोनू के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे मनोज निषाद मजदूरी करके लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही पन्नेलाल ने रोक लिया। उसने मनोज से कहा कि मेरे घर की महिला के बारे में तुम गलत बात क्यों करते हो। मनोज ने ऐसी किसी बात से इनकार किया, लेकिन पन्नलेलाल अपने सहयोगी मंगेश के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मरा समझकर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
कांग्रेस की लड़की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का इस्तीफा मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का करें जाप #HIGHCOURT : जुर्म कुबूल कराने के लिए थर्ड डिग्री और इलेक्ट्रिक शॉक क्यों देती है पुलिस
मनोज निषाद अचेत हाल में कोलाहल निषाद के घर के पास पड़े थे। उनके शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। जानकारी होने पर परिजन लेकर घर चले आए और सुबह उनकी मौत हो गई। मौत से नाराज घरवालों ने पन्नेलाल और मंगेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनके समर्थन में आए गांव के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिए।
पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद हाइवे से ग्रामीण हटे और पुलिस ने मौत की वजह जानने को शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने साले सोनू निषाद की तहरीर पर नामजद हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#KANPUR : क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों को सिम देने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा #HEALTH : कैसे और क्यों होती है गाल ब्लैडर में स्टोन में परेशानी, जानें…
दो बच्चों का पिता था मनोज
मनोज की शादी मोतीराम अड्डा निवासी रामयादल निषाद की बेटी नीता से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि युवत की हत्या के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।