लंबे समय से उनका भूमि का विवाद चल रहा
#Gorakhpur : गगहा इलाके के शिवपुर गांव में भूमि विवाद में रविवार को सूबह अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय (45) की गोली मारकर हत्या murder कर दी गई। आरोप है कि पट्टीदार ने गोली मारी है। अधिवक्ता के हत्या की खबर पाते ही भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। आरोपी घर छोड़कर फरार है गांव में एहतियातन पुलिस police बल तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, शिवपुर निवासी राजेश्वर पांडेय गोला तहसील में प्रैक्टिस करते थे।
गगहा इलाके में हुई घटना, गांव में तनाव भारी फोर्स तैनात
पट्टीदार चंकी पांडे से लंबे समय से उनका भूमि का विवाद चल रहा है। दोनों लोग का घर आमने सामने ही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह अधिवक्ता Advocate चंकी पांडे के बाबा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गया और इसी दौरान अधिवक्ता Advocate को सटाकर पीठ में गोली मार दी गई। आनन-फानन अधिवक्ता को बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी खबरें पढें :
जानें, #INDEPENDENCEDAY और #REPUBLICDAY में अंतर और मनाने के…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
आइए जानें, #RUDRAKSHA की उत्पत्ति की कथा
मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरू, इतने श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
#HEALTH : आंखों को ड्राइनेस से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
कई लोगों को हिरासत में लिया है
पुलिस police ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। चंकी पांडेय व उसके परिवार के लोगों की तलाश की जा रही है। बड़हलगंज थानेदार राणा देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित परिवार के करीबी हिरासत में लिए गए हैं। गोली मारने वाले की तलाश में कई टीमें लगयी गई हैं।