RAHUL PANDEY
Gorakhpur: कोरोना (Corona) महामारी के बीच ही मरीजों से मनमानी वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। गुलरिहा पुलिस को मंगलवार ऐसी ही एक शिकायत मिली। आरोप है कि एक किलोमीटर जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने तीन हजार रुपये वसूले हैं। मामले में चालक अखिलेश पांडेय व एंबुलेंस मालिक अखिलेश दूबे के खिलाफ वसूली करने और धमकी देने का केस दर्ज कर पुलिस (POLICE) ने गिरफ्तार कर लिया है।
होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई #DELHI : फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन यूपी बोर्ड परीक्षा का फर्जी शेड्यूल वायरल #HIGHCOURT : उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे #UTTARPRADESH : जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कुलदवा बारी निवासी ऋषिमुनि ने अपने बड़े भाई वशिष्टमुनि को रविवार को मोगलहा स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कोरोना की जांच पॉजिटिव आने पर सोमवार को डॉक्टरों ने वशिष्टमुनि को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ऋषिमुनि के मुताबिक, सिटी हॉस्पिटल पर खड़े एंबुलेंस गाड़ी के चालक अखिलेश पांडेय से मेडिकल कॉलेज चलने की बात हुई तो उसने 3000 रुपये मांगे।
#SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश
”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”
UTTAR PRADESH: प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने कुल्हाड़ी से काटा
ऋषिमुनि ने बताया कि, एक किलोमीटर का किराया इतना मांगने पर हमने आपत्ति जताई लेकिन एंबुलेंस चालक कम में जाने के लिए तैयार नही हुआ। मजबूरी बस 3000 रुपये देकर ले जाना पड़ा। भर्ती करवाने के बाद ऋषिमुनि ने गुलरिहा थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित चालक अखिलेश पांडेय व एंबुलेंस मालिक अखिलेश दूबे को गिरफ्तार कर लिया है।
तय रेट से ज्यादा वसूली करने पर रंगदारी का केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
– विनोद अग्निहोत्री, इंस्पेक्टर गुलरिहा
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”