RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के बांसगांव इलाके के विशुनपुर से दो दिन पहले लापता हुए आठ साल के मासूम आलोक विश्वकर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को गांव के पास झाड़ी में शव मिला। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था, अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। सूचना पर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचा। मिले संकेतों के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एकलौते बेटे की मौत से विश्वकर्मा परिवार में मातम छा गया है।
#HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नहीं #SUPREMECOURT : नौकरी और शिक्षा में दिया जाने वाला आरक्षण असंवैधानिक ठहराया #UTTARPRADESH : 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन #MURDERCASE : ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस #SUPREMECOURT : संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया रिपोर्ट्स पर शिकायत बंद करिए ऑक्सीजन सप्लाई पर #SUPREMECOURT की केंद्र को चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, विशुनपुर निवासी ब्रह्मानंद विश्वकर्मा बढ़ई का काम करता है। चार मई की शाम उसका आठ साल का बच्चा आलोक लापता हो गया। घरवालों ने पहले तो गांव व आसपास में उसकी तलाश की, फिर रिश्तेदारों के घर संपर्क किया। उसका कहीं पता नहीं चलने पर चाचा शिव कुमार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मामले में चाचा की तहरीर पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। इस बीच गुरुवार को गांव के पास झाड़ी में आलोक का शव मिला। मासूम के गले को रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी होने पर घरवाले भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन #UTTARPRADESH : पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका- RAHUL GANDHI
रंजिश या कुछ और, जांच में जुटी पुलिस
आलोक के पिता से पूछताछ कर पुलिस रंजिश के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिस तरह से मासूम की हत्या की गई है, उससे रंजिश की आशंका है, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही है।