#GorakhpurNews : महराजगंज के निचलौल-महराजगंज मार्ग पर जगदौर गांव के पास सोमवार को जिला मुख्यालय District headquarters पर ड्यूटी करने आ रहीं महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोककर ग्रामीणों ने आंशिक रूप क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीण मारपीट पर आमादा हो गए। जगदौर में शनिवार को किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क के किनारे एक बच्चा कुचल गया था।
इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया
इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर ग्रामीण नाराज थे। इसी बीच सोमवार को जब महिला सप्लाई इंस्पेक्टर निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलापुर स्थित अपने घर से ड्यूटी पर जिला मुख्यालय आ रही थीं कि ग्रामीणों ने जगदौर में इनकी कार को रोक लिया। एक्सीडेंट accident करने का आरोप लगाते हुए गाड़ी को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण समझाने पर भी नहीं मान रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल करने के आरोप में कमलेश निवासी जगदौर को हिरासत में ले लेकर मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।
यह भी खबरें पढें :
जानें, #INDEPENDENCEDAY और #REPUBLICDAY में अंतर और मनाने के…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#GORAKHPURNEWS : #ADVOCATE राजेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या
#HARTALIKATEEJ : जानें कब है श्रेष्ठ मुहूर्त
जानें कब हैं, BHADRAPADA #AMAVASYA, इस दोष निवारण के लिए होता है उत्तम दिन
दो दिन पहले ही केस दर्ज
जगदौर गांव में एक बाइक से हुए एक्सीडेंट के मामले में दो दिन पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। जबकि ग्रामीण इस शक में महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की कार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिए कि इन्ही की गाड़ी से हादसा accident हुआ था। सप्लाई इंस्पेक्टर की तहरीर पर जगदौर निवासी कमलेश व अन्य 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। कमलेश की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
निर्भय कुमार सिंह, एसओ-निचलौल