ARTI PANDEY
कानपुर: कोर्ट से आदेश की कॉपी लेकर भागे एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (MSME Minister Rakesh Sachan) फिर चर्चा में हैं। अब इस मामले में सरकार (Government) ने पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है। दरअसल विधानसभा सत्र में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) द्वारा मुख्यमंत्री (CM) से पूछे गए एक सवाल के मद्देनजर यह रिपोर्ट शासन ने मांगी है।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (MSME Minister Rakesh Sachan) को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक यादव की कोर्ट (COURT) से बीती छह अगस्त को दोषी करार दिया गया था। ऐसी जानकारी आयी थी कि इससे पहले कि कोर्ट उन्हें सजा सुनाती, मंत्री राकेश सचान आदेश की प्रति लेकर फरार हो गए। कोर्ट की रीडर की ओर से अधिकारिक दस्तावेज ले जाने की तहरीर कोतवाली थाने में दी गई थी। हालांकि मामले की जांच के नाम पर पुलिस ने मामला लटकाए रखा और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने विधानसभा सत्र में इस संबंध में सवाल पूछ दिया, जिससे यह मामला फिर गर्मा गया है। सरकार के अनु सचिव विनय कुमार ने इस मामले में पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर जल्द से जल्द जवाब मांगा है।
यह पूछा था सवाल
क्या मुख्यमंत्री (CM) बताने की कृपा करेंगे कि आठ अगस्त 2022 को कानपुर के अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय के न्यायालय से एक मामले में एक साल कैद की सजा सुनाए जाने और सजा सुनने वाले मुल्जिम द्वारा अदालती फैसले की कापी छीनकर भागने की जानकारी सरकार को है? यदि हां, तो क्या सरकार इस घटना से जुड़े प्रमुख तथ्यों को सदन के पटल पर रखेगी? यदि नहीं, तो क्यों?
संपत्ति के लिए पोतों ने दादी की कुदाल से गला काटकर की हत्या
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य
अफसरों ने की कागज पर फॉगिंग, डेंगू मरीज पहुंच रहे अस्पताल
बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के अहम निर्देश…