कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है
#Lockdown में ऑनलाइन शिक्षा में सुधार और बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद है कि ऑनलाइन पढ़ाई को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है।
इस विषय पर चर्चा होगी।
एचआरडी मिनिस्ट्री और शिक्षा मंत्री के ट्विटर पर यह सलाह और सुझाव
इस अभियान के जरिए शिक्षा मंत्री ने देश के सभी लोगों से इस संबंध में सुझाव मांगे है। इसके लिए उन्होंने लोगों को 16 अप्रैल तक का समय दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपने सुझाव एचआरडी मिनिस्ट्री और शिक्षा मंत्री के ट्विटर पर यह सलाह और सुझाव दे सकते हैं।
ट्विटर अकाउंट पर भेज सकते हैं
शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सब मंत्रालय को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु अपने सुझाव दें।आप सभी अपने सुझाव #BharatPadheonline का उपयोग करते हुए मेरे और एचआरडी मिनिस्ट्री के ट्विटर अकाउंट पर भेज सकते हैं’।
मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सब मंत्रालय को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु अपने सुझाव दें। आप सभी अपने सुझाव #BharatPadheonline का उपयोग करते हुए मेरे @DrRPNishank व मंत्रालय के @HRDMinistry टि्वटर अकाउंट में भेज सकतें हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BkSQMjb82e
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 10, 2020
उन्होंने कहा कि जो छात्र वर्तमान में स्कूलों या उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हैं, वे मौजूदा डिजिटल प्लेटफार्मों के साथ संलग्न हैं और इस वजह से इस पर अपना सुझाव बेहतर तरह से रख सकते हैं।