पुलिस (POLICE) के कड़े बंदोबस्त और रोकथाम के बावजूद किसान आंदोलन के सर्मथन में कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की घोषणा के अनुसार कॉंग्रेस जनों ने आज तिलक हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMMODI) की सद्बुद्धि के लिये हवन किया और आहुतियां दीं. अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती. कॉंग्रेस जन चुपचाप नहीं बैठेंगे. सरकार (Government) चाहे कितनी ताकत लगा ले उसे कृषि के तीनों काले कानून वापस लेने पड़ेंगे. किसानों के सर्मथन में मोदी की सद्बुद्धि के लिये हवन कराये जाने की अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की घोषणा के बाद पुलिस ने कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल की पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी. इसके बाद आज सुबह देवनगर स्थित अग्निहोत्री को उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया था.
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- 2021 के व्रत एवं त्योहारों की सूची, जानें कब है होली, दिवाली और…
- SBI : इस तरीके से बैंक की साइट पर न करें विजिट
- #BHARAT BAND को लेकर केंद्र ने राज्यों को दी एडवाइजरी
- #HEALTH : आपके दांतों को खराब कर सकती हैं ये चीजें
- #HEALTH : इन वजहों से आती है मुंह के बदबू, जानें कैसे पाएं छुटकारा
- इस दिन लगने वाला है #SURYAGRAHAN
- #KANPURNEWS : IMA ने चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र के विरोध में सांकेतिक धरना दिया
हवन कार्यक्रम के बाद कॉंग्रेस जन तिरंगे झंडों और सरकार विरोधी नारे लगाते तिलक हाल से बाहर दुकाने बंद कराने निकले. जिस पर उनकी पुलिस के साथ भारी झड़प और धक्कामुक्की हुई. बाद में आंदोलनकारी कॉंग्रेस (CONGRESS) जनों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस अवसर पर कॉंग्रेस प्रदेश सचिव प्रभारी अंशु तिवारी ने कहा कि आज कॉंग्रेस किसानो के सर्मथन में मजबूती से खड़ी है और अगर आगे जरूरत पड़ेगी तो कॉंग्रेस जन बड़ा सा बड़ा बलिदान देने में पीछे नहीं रहेंगे. आचार्य संतोष शुक्ला द्वारा विधि विधान हवन सम्पन्न कराया गया. सद्बुद्धि हवन और गिरफ्तारी देने वालो मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, अमन दीप गंभीर, कमल जायसवाल, कमल शुक्ला बेबी, राजीव द्विवेदी, गुलाब कोरी, नौशाद मंसूरी, सुबोध बाजपेई, लल्लन अवस्थी, ईखलाख अहमद डेविड, तूफैल अहमद, के के तिवारी, क्षत्रीय आजाद , प्रमोद गुप्ता, सुरेश अग्रहरि, चंद्र मणि मिश्रा, मेवा लाल, रामनारायण जैस, राजू कश्यप, निर्मल गुप्ता, रवि तिवारी, विमल गुप्ता, नसीम हीरा, राजेन्द्र सिंह टील्लू, मोहसिन अली, राजेन्द्र वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, राजेन्द्र वाल्मीकि, नाम सिंह,अफलाख अहमद, सुशील बाल्मीकि, अमिताभ मिश्रा आदि थे.