#GovernmentofHaryana : अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश
#GovernmentofHaryana : चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 17 आईएएस और 11 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
विवेक जोशी, प्रधान सचिव, निगरानी और समन्वय विभाग, आयुक्त, अंबाला मंडल, अंबाला, मुख्य प्रशासक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, निदेशक, स्वर्ण जयंती हरियाणा, राजकोषीय प्रबंधन संस्थान, प्रमुख आवासीय आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली तथा पदनामित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कुंडली-मानेसर-पलवल प्राधिकरण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम, प्रधान सचिव, निगरानी और समन्वय विभाग, मुख्य प्रशासक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, निदेशक, स्वर्ण जयंती हरियाणा, राजकोषीय प्रबंधन संस्थान, प्रमुख आवासीय आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली तथा पदनामित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कुंडली-मानेसर-पलवल प्राधिकरण का कार्यभार सौंपा गया है।
वी. उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम, को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव लगाया गया है।
सुश्री दीप्ति उमाशंकर, प्रधान सचिव, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, को आयुक्त, अंबाला मंडल, अंबाला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राकेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव,मुख्यमंत्री हरियाणा, को परियोजना निदेशक, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम, महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा एवं सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक लगाया गया है।
विजय सिंह दहिया, आयुक्त एवं सचिव, श्रम विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा राज्यपाल का सचिव भी लगाया गया है।
प्रवीण कुमार, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, हरियाणा खनिज लिमिटेड, नई दिल्ली को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
टी.एल. सत्यप्रकाश, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, प्रबंध निदेशक, हरियाणा वित्त निगम तथा महानिदेशक, हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण, को औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग का महानिदेशक, तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभागों का विशेष सचिव लगाया गया है।
संजय जून, निदेशक एवं विशेष सचिव, खान एवं भूविज्ञान विभाग, को हरियाणा चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
अमित कुमार अग्रवाल, सचिव, राज्यपाल को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त एवं विशेष सचिव, मौलिक शिक्षा विभाग का निदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं विशेष सचिव, सुश्री आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री का उप-प्रधान सचिव तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
रमेश चंद्र बिधान, निदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार तथा विशेष सचिव, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग, को निदेशक, राज्य परिवहन तथा परिवहन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
गीता भारती, निदेशक, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा प्रबंध निदेशक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, और प्रबंध निदेशक, हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम लिमिटेड तथा विशेष सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, को लोक निर्माण (भवन और सडक़ें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों का विशेष सचिव और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव लगाया गया है।
रवि प्रकाश गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, विशेष सचिव, गृह-2 विभाग, आयुक्त, गुरुद्वारा चुनाव तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, हरियाणा शहरी संपदा विभाग, को निदेशक एवं विशेष सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, मुख्य सतर्कता अधिकारी, शहरी संपदा विभाग नियुक्त किया गया है।
राजीव रत्तन, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा तथा विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, निदेशक एवं विशेष सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, को विशेष सचिव, गृह-2 विभाग तथा आयुक्त, गुरुद्वारा चुनाव और निदेशक एवं विशेष सचिव, खान एवं भूविज्ञान विभाग नियुक्त किया गया है।
राजनारायण कौशिक, निदेशक, मौलिक शिक्षा और अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, को विशेष सचिव, सिंचाई विभाग तथा हरियाणा राज्य लघु सिंचाई एवं नलकूप निगम का प्रबंध निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।
विजय कुमार सिदप्पा भाविकट्टी, निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव, विकास और पंचायत विभाग, को निदेशक, ग्रामीण विकास का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
आदेशों की प्रतीक्षा कर रही सुश्री प्रियंका सोनी को आयुक्त, नगर निगम पानीपत लगाया गया है।
एचसीएस अधिकारियों में, पंकज चौधरी, विशेष सचिव, लोक निर्माण (भवन और सडक़ें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सचिव, व्यापारी कल्याण बोर्ड, को वित्त विभाग का विशेष सचिव तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव लगाया गया है।
महावीर कौशिक, राज्य परियोजना निदेशक, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त नियुक्त किया गया है।
गुरुग्राम मंडल आयुक्त कार्यालय में ओएसडी, यशेन्द्र सिंह को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं विशेष सचिव लगाया गया है।
प्रदीप कुमार-1, आयुक्त, नगर निगम, पानीपत, को महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, जींद लगाया गया है।
वीरेंद्र लाठर, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा विभाग को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सुश्री पूजा चांवरिया, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), पेहोवा को मौलिक शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
सुश्री शिल्पी पात्तर, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), उचाना को संयुक्त निदेशक (प्रशासन) आयुष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की संयुक्त निदेशक(प्रशासन) तथा उप सचिव सुश्री गौरी मिढ़ा को संयुक्त निदेशक(प्रशासन), स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है।
निर्मल नागर, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), तोशाम को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), पेहोवा तथा प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, करनाल लगाया गया है।
मनीष कुमार लोहान, उप सचिव, हरियाणा लोक सेवा आयोग, को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप-सचिव लगाया गया है।
प्रद्युम्न सिंह, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, करनाल को महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, करनाल नियुक्त किया गया है।
Loading...