Advertisements
#GovernmentofHaryana : कार्य को कम समय में निपटाना होगा
चंडीगढ़
JAIHINDTIMES
#GovernmentofHaryana : हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कार्य कुशलता को बढाने के मदेनजर लंबित विचाराधीन कागजों (पीयूसी) और फाइलों को जल्द से जल्द से निपटाने के लिए समयसीमा निर्धारित की है।
कम समय में निपटाना होगा
- इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा एक पत्र राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी विभागाध्यक्षों और सभी बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ-साथ मुख्य प्रशासकों को जारी किया गया है।
- उन्होंने बताया कि विचाराधीन कागजों (पीयूसी) पर यदि तुरंत मार्क किया जाता है तो उसे एक कार्य दिवस में निपटाना होगा और यदि अति-आवश्यक मार्क दिया गया है तो उसे कुल तीन कार्य दिवसों में निपटाना होगा।
- इसी प्रकार यदि विचाराधीन कागजों (पीयूसी) पर सामान्य है तो उसे कुल पांच कार्य दिवसों में निपटाना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह भी देखने में आया है कि हरियाणा सिविल सचिवालय और हरियाणा नव सचिवालय में कई कर्मचारी कार्य नियमों के अनुसार अपना कार्य समय पर नहीं निपटाते हैं।
- उन्होंने बताया कि यदि कोई सहयोगी कर्मचारी अपना कार्य निर्धारित समय में नहीं कर पाता है तो उस फाईल के अगले पडाव में आने वाले कर्मचारी को अनुपातिक रूप से कार्य को कम समय में निपटाना होगा।
Loading...