Anandiben Patel Statement: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल Anandiben Patel ने रामायण में Ravana के भाई कुंभकरण को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि कुंभकरण छह महीनों तक सोता था लेकिन, ये ग़लत है.
NGT का DM से सवाल, आप गंगा का पानी पी सकते हैं? क्या गंगा आचमन और स्नान योग्य हैं?
कुंभकरण एक तकनीकी जानकार था जो छह महीने तक गुप्त तरीके से अपनी यंत्रशाला में यंत्र बनाया करता था. उन्होंने दावा किया कि ये तकनीकी दूसरे देश न चली जाए इसलिए रावण ने उसे बाहर आने से मना किया था.
दरअसल यूपी की राज्यपाल सोमवार को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थीं. इस कार्यक्रम में उन्होंने 132 मेधावी, 149 को पदक और 1430 छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस कार्यक्रम में उन्होंने डिग्री लेने और पदक पाने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए ये बात कही. आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ‘हमारे सामने ये रखा गया है कि कुंभकरण तो छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. लेकिन, ये सही नहीं है. कुंभकरण एक बहुत बड़ा Technocrat था. वो टेक्नोलॉजी जानता था. लेकिन, ये टेक्नोलॉजी दूसरे देश न जाए इसलिए गुप्त तरीके से यंत्र बनाता रहता.
कुंभकरण को लेकर किया दावा
उन्होंने आगे कहा कि कुंभकर्ण (Kumbhakarna) को रावण का आदेश था कि आपको 6 महीने तक बाहर नहीं निकलना है. ये काम यंत्रशाला में बैठकर करना है. छह महीने के बाद बाहर निकलना है और हवा ऐसी फैलाई की कुंभकरण 6 महीने सोता है और छह महीने तक जागता था. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को ये भी नहीं पता होगा कि रावण ने किस विमान से सीता से अपहरण किया था. क्या आपने कभी ये सोचा है.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को दीक्षा के बारें बताते हुए कहा कि हमारी लाइब्रेरियों में भारतीय ज्ञान परंपरा की पुरानी किताबें भरी पड़ी हैं. विद्यार्थियों को इनका अध्ययन करना चाहिए. इन किताबों का अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करना चाहिए, ताकि भारत के समृद्ध ज्ञान के बारे में सभी लोगों को पता चल सके.