Grammy Awards 2024 : ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) संगीत की दुनिया में सबसे ऊंचा औधा रखता है। इस साल इवेंट का आयोजन रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया गया है। जहां कई गायक और गायिकाओं को उनकी कला के लिए अवॉर्ड (Awards) से नवाजा जा चुका है। इनमें कुछ भारतीय म्यूजिशियन का नाम भी शामिल है। Grammy Awards 2024
POONAM PANDEY NEWS : जिंदा हैं पूनम पांडे
SQUID GAME 2 समेत नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं ये इंटरनेशनल शोज और फिल्में
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (Grammy Awards 2024) में भारत का दबदबा देखने को मिला। इस साल एक साथ कई भारतीय संगीतकारों ने अवॉर्ड (Awards) अपने नाम किए हैं।
जाकिर हुसैन ने रचा इतिहास
अमेरिका में 66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर समारोह के दौरान जाकिर हुसैन ने ‘पश्तो’ में अपने योगदान के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवॉर्ड जीता। इसके अलावा उन्होंने बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक का अवॉर्ड भी जीता। जाकिर हुसैन के साथ भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने 2 ग्रैमी अवार्ड्स अपने नाम किए हैं।
डीएम को आठ हफ्ते में कार्रवाई करने का आदेश
FIRST HORROR MOVIE IN BOLLYWOOD
भारत के फ्यूजन बैंड शक्ति ने मचाई धूम
भारतीय गायक शंकर महादेव (Indian singer Shankar Mahadevan) और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (famous tabla player Zakir Hussain) को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारत के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ ने इस साल ग्रैमी में धूम मचा दी। बैंड के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ (This Moment) को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवार्ड मिला है। ‘शक्ति’ में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं।
‘हीरामंडी’, जारी हुआ संजय लीला भंसाली की सीरीज का टीजर
ओटीटी पर इस महीने कॉमेडी, हॉरर समेत रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में