Grammys 2025: ग्रैमी अवॉर्ड जीतना दुनिया के हर सिंगर और म्यूजिशयन का ख्वाब रहता है. लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिनके यहां ग्रैमी की झड़़ी लग जाती है. Grammys 2025
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स, पढ़ें विनर्स की फुल लिस्ट, Beyonce का कमाल
ऐसा ही दो सिंगर्स का एक जोड़ा है जिन्होंने इतने ग्रैमी जीते, इतने ग्रैमी जीते कि उसका नंबर जानकर हैरान रह जाएंगे. इस मशहूर पति-पत्नी की जोड़ी की झोली में अभी तक 60 ग्रैम अवॉर्ड आ चुके हैं. हम बात कर रहे हैं मशूहर गायिका बेयोंसे और उनके रैपर पति जे-जी की.
विश्व प्रसिद्ध गायिका बेयोंसे ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचा है और दिलचस्प यह है कि उन्हें खुद इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है. 67वें ग्रैम अवॉर्ड्स में बेयोंस के लिए वो पल बेहद खास था जब उनकी एल्बम काउबॉय कार्टर को एल्बम ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. यही नहीं, म्यूजिक की दुनिया के इस बड़े अवॉर्ड को जीतने वाली वह पहली ब्लैक वीमेन भी बन गईं, और अपना नाम बुलाने पर उनके शॉकिंग रिएक्शन का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
Saif के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म का पोस्टर रिलीज
ग्रैमी अवार्ड के लिए बेयोंसे का नाम लिए जाने पर उनके शॉकिंग रिएक्शन का वीडियो अब तक 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बेयोंसे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर हैं. उन्होंने 35 ग्रैमी जीतकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर रखा है. दिलचस्प यह है कि इनके पति जे-जी ने 25 ग्रैम अवॉर्ड जीते हैं. इस तरह इस कपल के टोटल ग्रैमी देखे जाएं तो नंबर बनेगा 60 और यह भी एक रिकॉर्ड ही है.