ज्यादार ब्रांड के मोबाइल फोन महंगे
मोबाइल फोन खरीदना पहले के मुकाबले अब महंगा हो जाएगा. ये आम लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. कोरोना वायरस की वजह से पहले ही इसकी कीमत में तेजी आने की आशंका है. बता दें कि चीन से सप्लाई प्रभावित होने के कारण ज्यादार ब्रांड के मोबाइल फोन महंगे हो रहे हैं.
आने वाले वक्त में मोबाइल फोन खरीदना महंगा हो जाएगा. दरअसल, GST काउंसिल की 39वीं बैठक में मोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है. इससे पहले ये प्रोडक्ट 12 फीसदी के स्लैब में था. इस लिहाज से मोबाइल फोन पर टैक्स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
माचिस पर 12 फीसदी जीएसटी
GST काउंसिल बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब माचिस पर 12 फीसदी का जीएसटी लगेगा. पहले हाथ से बनाए गए माचिस पर 5 फीसदी और मशीन से बनाए गए माचिस पर 18 फीसदी का टैक्स लगता था. इसके अलावा जीएसटी नेटवर्क को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी ने प्रजेंटेशन भी दिया है.
Recommendations of 39th GST council meeting related to law & procedure held in New Delhi today. For more details: https://t.co/GyQO9TdgWF pic.twitter.com/RJnQGMUjm0
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 14, 2020
निर्मला सीतारमण ने कारोबारियों को राहत देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन को 30 जून 2020 तक बढ़ाया जाएगा.
#Breaking : यूपी में #कोरोना , 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद https://t.co/sI5dQsiuEe
— Arti (@Arti7999) March 13, 2020