GSVM Medical College : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के एलएलआर अस्पताल में दवा बेचने वालों का संजाल फैला हुआ है। कॉलेज प्रशासन के लाख दावों और सुरक्षा के बावजूद यह दलाल अपना काम कर रहे हैं।
कानपुर कमिश्नर के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड
जानें, 26 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है करगिल विजय दिवस?
फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से लड़ाएंगे इश्क
अस्पताल में इन दलालों की हनक इतनी है कि वहां आए मरीजों को उनके पास ही दवाएं लेनी पडती है और आनाकानी करने पर पिटाई तक हो जाती है। स्वरूप नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक रंजीत शुक्ला ने बताया कि वह अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आया था। वहां पर 2 एमआर मौजूद थे और दवा खरीदने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर हाथापाई तक हो गई। पुलिस चौकी पर इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
मारपीट के विरोध में हड़ताल पर लेखपाल
ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से लगाया करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक?
GSVM Medical College : एलएलआर अस्पताल में एमआर ओपीडी में बैठकर दवाएं लिखवाते हैं। मेराज हुसैन और उसके साथियों ने अस्पताल में कब्जा कर रखा है। आए दिन मरीजों और तिमारदारों से मारपीट करते रहते हैं। बताया जाता है कि मेराज का भाई किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है और कैंपस में ही उसका घर है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में दबदबा मनाया हुआ है। डॉक्टर और अफसर भी कोई कार्रवाई करने से बचते हैं। GSVM Medical College प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि अस्पताल में एमआर की इंट्री पर बैन है। किसी भी प्रकार की जबरदस्ती करने वालों की शिकायत पुलिस से की जा सकती है। दो एजेंटों को सुरक्षा गार्ड ने पकड कर पुलिस को सौंपा है।